10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बढ़ेगा नप का दायरा, बढ़ेगा वार्ड

गोपालगंज : जल्द ही गोपालगंज शहर का क्षेत्रफल भी बढ़नेवाला है. नगर पर्षद की सीमा बढ़नेवाली है. नगर पर्षद इसकी तैयारी में लग गया है. नयी नियमावली के तहत शहर का सीमांकन नये ढंग से किया जायेगा. इसके लिए नया रोड मैप बना कर मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके अंतर्गत उन गावों को नप में […]

गोपालगंज : जल्द ही गोपालगंज शहर का क्षेत्रफल भी बढ़नेवाला है. नगर पर्षद की सीमा बढ़नेवाली है. नगर पर्षद इसकी तैयारी में लग गया है. नयी नियमावली के तहत शहर का सीमांकन नये ढंग से किया जायेगा. इसके लिए नया रोड मैप बना कर मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके अंतर्गत उन गावों को नप में शामिल किया जायेगा, जो शहर से नजदीक हैं और वहां की 75 फीसदी आबादी गैर कृषि कार्य पर निर्भर है. इसके लिए जल्द ही बैठक कर प्रस्ताव लाया जायेगा.

जुड़ सकते हैं गांव
पश्विम में बंजारी, उत्तर में गांधी फील्ड के पास से जादोपुर रोड का दक्षिण भाग, पूरब में भोजपुरवां मोड़ तक तथा तुरकहां को जोड़ने पर फिलहाल चर्चा है. एक दशक पूर्व बंजारी और तुरकहां को जोड़ने का प्रस्ताव नगर पर्षद लाया था, लेकिन उस पर कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी.
मार्च में मिला था आदेश
शहर का सीमांकन करने के लिए मार्च में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने सभी नगर निकायों को आदेश देते हुए शहर के सीमांकन का पत्र निर्गत किया था. फिलहाल छह माह बाद नगर पर्षद में इसको लेकर सुगबुगाहट है.
एक नजर में नगर
कुल आबादी– 78000
कुल वार्ड – 28
होल्डर – 10248
नगर का होगा सीमांकन
नगर का सीमांकन किया जाना है. जल्द ही इसके लिए बैठक की जायेगी. कुछ नये क्षेत्रऐं के जोड़ने पर चर्चा कर प्रस्ताव लिया जायेगा.
हरेंद्र कुमार चौधरी, उपमुख्य पार्षद, नप, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें