27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन सवा लाख टैक्स की वसूली

बांटे गये 350 डस्टबीन होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए लगाये गये कैंप राजस्व के साथ चला स्वच्छता अभियान गोपालगंज : नगर पर्षद ने सोमवार को होल्डिंग टैक्स वसूली का एक बार फिर अभियान की शुरुआत की. पहले दिन चार वार्डों में कैंप लगाये गये. पहले दिन कुल सवा लाख रुपये की वसूली की गयी. नप […]

बांटे गये 350 डस्टबीन

होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए लगाये गये कैंप
राजस्व के साथ चला स्वच्छता अभियान
गोपालगंज : नगर पर्षद ने सोमवार को होल्डिंग टैक्स वसूली का एक बार फिर अभियान की शुरुआत की. पहले दिन चार वार्डों में कैंप लगाये गये. पहले दिन कुल सवा लाख रुपये की वसूली की गयी. नप द्वारा उन सभी लोगों काे डस्टबीन भी दिया गया. कैंप वार्ड नं एक, 12, 13 और 17 में लगाये गये हैं. इस बार नप का लक्ष्य है कि वसूली के साथ साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाये. पहले दिन कुल 350 डस्टबीन बांटे गये.
खास बात यह रही कि पहली बार एक दिन में इतनी वसूली हो पायी है. इस बार नगर पर्षद जहां जागरूक है, वहीं शहरवासी भी टैक्स जमा कर रहे हैं. अभियान को दिशा देने के लिए मुख्य पार्षद संजू देवी, उपमुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी, टैक्स दारोगा छोटेलाल और वार्ड पार्षद लगे रहे. यह अभियान पूरे माह चलेगा.
टैक्स की स्थिति
कुल वार्ड- 28
कुल होल्डर- – 10248
टैक्स बकाया- – 3 करोड़
सोमवार को वसूली–- 1.25 लाख
डस्टबीन वितरण–- 350
डस्टबीन वितरण का लक्ष्य – 29 हजार
जमा करें टैक्स
टैक्स वसूली अभियान चला कर की जा रही है. पहले दिन अच्छी सफलता मिली है. शहरवासियों से अपील है कि वे निश्चित रूप से टैक्स जमा करें.
संजु देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें