गोपालगंज: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके एक अंतरप्रांतीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. लगातार हो रहे साइबर क्राइम से निबटने के लिए पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी व एएसपी अनिल कुमार ने एक टीम गठित कर कार्यवाही का आदेश दिया है. एक सप्ताह से लगी इस टीम को बीती संध्या तब सफलता मिली जब नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अनि प्रभाकर पाठक, अनि अमित कुमार अनि नवीन कुमार की टीम ने शहर के मौनिया चौक पर सिविल वरदी में एटीएम की निगरानी करने लगे. खुद अनि अमित कुमार ग्राहक बन एटीएम के बाहर पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े हो गये, तभी चार- पांच अपराधी आकर लाइन में खड़े हो गये तथा धक्का मुक्की करने लगे. संदेह होने पर अमित कुमार सतर्क हो गये. इस बीच एक साथ तीन अपराधी घुसे एवं दर्जन भर एटीएम कार्ड निकाल कर सभी में पैसों की जांच करने लगे. चार एटीएम कार्डो से अपराधियों ने कुल 78 हजार रुपये निकाले थे. इसी बीच पुलिस पर नजर पड़ते ही अपराधी भागने के लिए एटीएम से निकले एक को तो अमित कुमार ने दबोच लिया अन्य पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे .पूछताछ में पकड़ा गया अपराधी रविशंकर कुमार उर्फ सोनू ने बताया कि वह नगर थाने के ही काकड़ कुंड मनिकपुरा का रहनेवाला हैं. पकड़े गये अपराधी को पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ की तो वह अपने साथ आये तीन अन्य अपराधियों नगर थाना के हजियापुर का अनूप कुमार, इंद्रवा बैरम गांव का इमामुल हक ,उचकागांव थाने के जगरनाथा बाजार के ब्रजेश कुमार नगर थाना के उपेंद्र गिरि , पप्पू कुमार तथा इकरामुल बताये गये हैं. पुलिस टीम अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पकडे गये अपराधियों का नेटवर्क अंतरप्रांतीय है. पकड़ा गया अपराधियों का गैंग गोवा एवं महाराष्ट्र में भी सक्रिय है. मंगलवार को ही इन अपराधियों ने गोवा के मापुसा स्थान स्थित किसी बैंक से पैसा मंगवाया था. पकड़े गये अपराधी के पास से दो मोबाइल सहित 78 हजार रुपया नकद ,16 एटीएम कार्ड, जो पंजाब नेशनल बैंक का एक ,सेंट्रल बैंक का एक ,बैंक ऑफ बड़ौदा का एक ,बैंक ऑफ ओरियंटल का 11 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. पकड़े गये साइबर अपराधी को जेल भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
साइबर अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके एक अंतरप्रांतीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. लगातार हो रहे साइबर क्राइम से निबटने के लिए पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी व एएसपी अनिल कुमार ने एक टीम गठित कर कार्यवाही का आदेश दिया है. एक सप्ताह से लगी इस टीम को बीती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement