Advertisement
सब्जी में छुपा कर ट्रेन से लायी जा रही थी शराब
थावे : थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सब्जी में छुपा कर शराब की तस्करी ट्रेन के जरिये की जा रही है. शुक्रवार को जीआरपी ने 26 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब सब्जी में छुपा कर लायी जा रही थी. गौरतलब है कि नयी शराब नीति के तहत शराब पर पूर्ण […]
थावे : थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सब्जी में छुपा कर शराब की तस्करी ट्रेन के जरिये की जा रही है. शुक्रवार को जीआरपी ने 26 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब सब्जी में छुपा कर लायी जा रही थी. गौरतलब है कि नयी शराब नीति के तहत शराब पर पूर्ण पाबंदी के बावजूद ट्रेन के द्वारा यूपी से शराब की तस्करी जारी है.
गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को जीआरपी ने कप्तानगंज थावे गाड़ी संख्या 74012 में सासामुसा स्टेशन पर छापेमारी की, जहां शक के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान हथुआ छोटकी गांव के लालबाबू राम के झोला से नौ बोतल विदेशी शराब पकड़ी गयी, जिसे आलू में छुपा कर रखा गया था. वहीं कुचायकोट के विदेशी टोला के बिंदेश्वर मुसहर के पास से 26 बोतल देसी शराब पकड़ी गयी, जिसे उसने भिंडी में छुपा कर रखा था. पकड़े गये धंधेबाजों ने बताया कि वे यूपी से शराब ला कर उसे महंगे दाम पर बेचते थे.पाबंदी के बाद मुंह मांगी रेट पर शराब बिक रही है.
जीआरपी प्रभारी बलराम पासवान ने बताया कि पकड़े गये दोनों धंधेबाजों को सोनपुर भेज दिया गया है. छापेमारी में शिवशंकर प्रसाद ,नरेंद्र कुमार,अवनिश कुमार और राजकुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement