हाल जिला कल्याण शाखा का
Advertisement
न बाबू, न रोकड़पाल, कैसे हो छात्रों का कल्याण
हाल जिला कल्याण शाखा का उधारी के कर्मियों से चल रहा काम वरीय अधिकारियों से विभाग तक को है सूचना गोपालगंज : न बाबू न रोकड़पाल, आखिर कैसे हो छात्रों का कल्याण. जिला कल्याण शाखा इन दिनों कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. जिला कार्यालय में एक भी कर्मी नहीं है. यहां तक की […]
उधारी के कर्मियों से चल रहा काम
वरीय अधिकारियों से विभाग तक को है सूचना
गोपालगंज : न बाबू न रोकड़पाल, आखिर कैसे हो छात्रों का कल्याण. जिला कल्याण शाखा इन दिनों कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. जिला कार्यालय में एक भी कर्मी नहीं है. यहां तक की न तो प्रधान सहायक न सहायक और न ही रोकड़पाल ही हैं. कार्यालय के स्वीकृत कर्मियों की संख्या की तुलना में सभी पद खाली पड़े हुए हैं. सिर्फ साहब पर ही कल्याण विभाग की नींव टिकी हुई है. बिना कर्मियों के इस कार्यालय में कामों के निष्पादन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
जिसके कारण जिले के अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं का कल्याण भी नहीं हो पा रहा है. कल्याण शाखा पूर्ण रूप से उधारी के कर्मियों से चलने को विवश है. यहां तो कभी प्रतिनियुक्ति के कर्मियों से काम लिया जाता है, तो कभी साहब किसी कर्मी से उधारी में काम करवाते हैं. नतीजा यह है कि छात्रों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी रोकड़पाल के नहीं रहने के कारण नहीं हो पाता है. ऐसे में जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं का मोह कल्याण शाखा से टूटता जा रहा है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है. वहीं, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा बताते हैं कि कर्मियों की कमी से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से लेकर विभाग तक के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. लेकिन, किसी भी स्तर से कर्मियों की कमी को दूर किये जाने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement