गोपालगंज : जिले में कार्यरत महज 70 गुरुजी को ही मनचाहा तबादला की जरूरत है. वैसे नियमित शिक्षक-शिक्षिकाएं जो अपना-अपना स्थानांतरण स्वेच्छा से चाहते हैं, उनका स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में ऐसे शिक्षकों से स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र लेने की अंतिम तिथि 10 जून थी. डीपीओ स्थापना कार्यालय को निर्धारित तिथि तक लगभग 70 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं.
आवेदन पत्र लेने की तिथि समाप्त हो गयी है. जिले में नियमित शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या लगभग एक हजार तीन सौ है.लगभग नियमित शिक्षकों द्वारा अपने-अपने स्वैच्छिक स्थानांतरण को लेकर डीपीओ स्थापना कार्यालय में आवेदन पत्र जमा होते ही संधारण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्थानांतरण को लेकर आवेदन पत्रों का संधारण किया जा रहा है.स्थानांतरण के इंतजार में बैठे नियमित शिक्षक-शिक्षिकाओं में खुशी दिखाई देने लगी है.