गोपालगंज : जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार की रात अरार चौक स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय के पास एक निजी गोदाम में छापेमारी कर दो ट्रकों पर लदे चावल व गेहूं को जब्त कर लिया. इसकी कीमत करीब 10 लाख है.
इस मामले में गोपालगंज सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी इमदादुल हक की तहरीर पर खाद्यान्न माफिया विजय साह, छोटे लाल और राजीव कुमार के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ रेयाज अहमद खां ने बताया कि राज्य खाद्य निगम के चावल को जब्त किया गया है. गोदाम को सील कर दिया गया है. कालाबाजारियों की तलाश की जा रही है.
गुप्त सूचना मिलने पर शुक्रवार की रात एसडीओ के नेतृत्व में पांच प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों की टीम छापेमारी करने गोदाम में पहुंची. वहां एक ट्रक पर चावल लदा हुआ था, जबकि दूसरे ट्रक पर चावल लोड किया जा रहा था. अधिकारियों क ो देखते ही सभी भाग खड़े हुए .राज्य खाद्य निगम से निकला यह चावल बीपीएल एवं अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के होने की संभावना है.