पासपोर्ट. महीने में पांच हजार आवेदन सत्यापन के लिए आते हैं गोपालगंज शाखा में
Advertisement
अरमानों के जहाज पर ‘रोटी’ की उड़ान
पासपोर्ट. महीने में पांच हजार आवेदन सत्यापन के लिए आते हैं गोपालगंज शाखा में प्रति महीने पांच हजार पासपोर्ट का हो रहा सत्यापन विदेश जानेवालों की लंबी है फेहरिस्त गोपालगंज : एक समय वह भी था, जब सीटी बजाती निर्मोही रेलगाड़ियां नौजवानों को अपने मुल्क के ही तमाम शहरों में पहुंचाती थीं. रोजी-रोटी के लिए […]
प्रति महीने पांच हजार पासपोर्ट का हो रहा सत्यापन
विदेश जानेवालों की लंबी है फेहरिस्त
गोपालगंज : एक समय वह भी था, जब सीटी बजाती निर्मोही रेलगाड़ियां नौजवानों को अपने मुल्क के ही तमाम शहरों में पहुंचाती थीं. रोजी-रोटी के लिए परदेस जाने का यह सिलसिला थमा नहीं है. अब तो जहाज के पंछी यूरोप, अफ्रीका समेत खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में जा रहे हैं. हुनर के बूते धन कमाने का जज्बा और जुनून युवकों को सात समंदर पार तक ले जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि 2005 से अब तक प्रदेश में पासपोर्ट आवेदनों में गोपालगंज का दूसरे नंबर पर है.
बिहारी प्रतिभा का परचम विदेशों तक फैला हुआ है. बड़ी कंपनियों में छोटे कर्मचारी से लेकर सीइओ तक का काम संभाल रहे हैं. आंकड़े गवाह हैं कि प्रति महीना पुलिस की पासपोर्ट शाखा में 45 सौ से पांच हजार पासपोर्ट आवेदन सत्यापन के लिए आते हैं.
विदेश में जाकर खोल लिये उद्योग
मांझा थाना क्षेत्र के तेलियाबान के रहनेवाले राजू पांडेय घर से रोटी की तलाश में दुबई पहुंचे. उन्होंने दुबई में प्राइवेट कंपनी में काम करने के साथ ही अपनी प्रतिभा और मेहनत की बदौलत अपना उद्योग लगा लिया.
आज जिले के सैकड़ों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं, तो उसी तरह उचकागांव के रहनेवाले इम्तेयाज अहमद सऊदी नौकरी की तलाश में गये. उन्होंने दो वर्ष तक नौकरी करने के बाद अपना कारोबार खोल लिया. यह तो महज बानगी भर है. युवाओं की पसंद विदेश की नौकरी बनी हुई है.
विदेशों में लहरा रहे बिहारी प्रतिभा का परचम
कठिन राह को भी बना दिया आसान
विदेश जाने में एजेंटों ने राह को कठिन बना दिया है. आये दिन विदेशी भेजने के नाम पर ठगी के शिकार युवा होते हैं. फिर भी इनकी पसंद विदेश की नौकरी है. फतहा, सरेया नरेंद्र जैसे जिले के लगभग 56 ऐसे गांव हैं, जहां विदेशी मुद्रा से हर सुख-सुविधा उपलब्ध हो गयी है. विदेश में यहां के युवाओं ने जाकर अपने परिश्रम की बदौलत एक बेहतर मुकाम हासिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement