गोपालगंज : एक किसान ने कुचायकोट के सीओ, राजस्व कर्मचारी एवं अंंचल नाजिर के खिलाफ रिश्वत मांगने का विरोध करने पर गाली-गलौज करने तथा आवास पर बुला कर बुरी तरह पिटाई करने का अारोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गांव के रहनेवाले किसान राजेश्वर पांडेय का आरोप है
कि उसके परिजनों के नाम पर पुश्तैनी जमीन का दाखिल-खारिज कराने अंचल कार्यालय गया था, जहां उससे 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी. उसने विरोध किया, तो उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की गयी.