एक ट्रेन रही निरस्त
Advertisement
थावे-कप्तानगंज खंड पर घंटों बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू
एक ट्रेन रही निरस्त गोपालगंज : थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन देर रात से ही शुरू हो गया है. 22़ 35 (10. 35 रात्रि) में इंजन को रेल पटरी पर लाया गया तथा सही देख भाल कर 22. 50(10़ 50 रात्रि) से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. 75012 कप्तानगंज-थावे डेमू के रेल […]
गोपालगंज : थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन देर रात से ही शुरू हो गया है. 22़ 35 (10. 35 रात्रि) में इंजन को रेल पटरी पर लाया गया तथा सही देख भाल कर 22. 50(10़ 50 रात्रि) से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.
75012 कप्तानगंज-थावे डेमू के रेल पटरी से उतर जाने के कारण 75011 नंबर की थावे-गोरखपुर डेमू सवारी गाड़ी निरस्त हो गयी. कारण रेल पटरी से उतरी उक्त ट्रेन ही थावे से गोरखपुर के लिए जाती है. ट्रेन के निरस्त रहने से यात्रियों को बस से गंतव्य की ओर जाना पड़ा. परिवार के साथ यात्रा कर रहे लोगों का बुरा हाल था.
रेल प्रशासन ने ली राहत की सांस
डेमू ट्रेन के इंजन को रेल पटरी पर लाने व ट्रेनों के परिचालन शुरू हो जाने से रेल प्रशासन सहित यात्रियों ने राहत की सांस ली है. बताते चलें कि डेमू ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी होते ही टेंपो व वाहन चालकों द्वारा थावे से कहीं भी जाने के लिए मनमाना भाड़ा लिया जाने लगा था. विदित हो कि बुधवार 18 मई को कप्तानगंज से थावे आ रही 75012 नंबर की डेमू सवारी ट्रेन का इंजन जलालपुर होम तथा आउटर सिगनल के बीच एक भैंस की टक्कर से रेल पटरी से उतर गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement