खुशखबरी. अब मरीजों को गोरखपुर रेफर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Advertisement
35 डॉक्टर आज करेंगे योगदान
खुशखबरी. अब मरीजों को गोरखपुर रेफर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत स्वास्थ्य विभाग में 35 नये चिकित्सक सोमवार को योगदान करेंगे. डॉक्टरों के योगदान करने के साथ ही चिकित्सकों की कमी दूर हो जायेगी. चिकित्सकों के योगदान करने से मरीजों का और बेहतर इलाज होने की उम्मीद है. गोपालगंज : अबतक सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर […]
स्वास्थ्य विभाग में 35 नये चिकित्सक सोमवार को योगदान करेंगे. डॉक्टरों के योगदान करने के साथ ही चिकित्सकों की कमी दूर हो जायेगी. चिकित्सकों के योगदान करने से मरीजों का और बेहतर इलाज होने की उम्मीद है.
गोपालगंज : अबतक सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलने थे. डॉक्टर के अभाव में आये दिन मरीजों को रेफर होना पड़ता था. विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी से मरीजों की जान पर खतरा बना रहता था. अस्पताल पहुंचते ही मरीज को गोरखपुर रेफर कर दिया जाता था. सदर अस्पताल में डॉक्टर के अभाव में आइसीयू का उपयोग बंद था.
अब मरीजों के लिए यह खबर राहत भरी है. इलाज के लिए मरीज को चिकित्सकों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में सोमवार से 35 चिकित्सक योगदान करेंगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडल और सदर अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी बांटी जायेगी. विशेषज्ञ चिकित्सक से लेकर फिजिशियन डॉक्टर इनमें शामिल हैं. इन डॉक्टरों के योगदान करने के बाद सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद है.
महज आठ चिकित्सकों के भरोसे था सदर अस्पताल : आइएसओ प्रमाणित राज्य का दूसरा अस्पताल महज आठ चिकित्सकों के भरोसे चल रहा था. यहां 30 चिकित्सकों के पद पहले से स्वीकृत हैं. चिकित्सकों की कमी के कारण पोस्टमार्टम भी समय पर नहीं हो पा रहा था. ओपीडी में एक से दो विभाग के ही डॉक्टर मिलते थे. लेकिन, अब सदर अस्पताल के इन विभागों में चिकित्सकों की कमी दूर हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की कमी हो गयी दूर
जिले में चिकित्सकों का हाल
चिकित्सकों के स्वीकृत पद 132
अस्पताल में कार्यरत डॉ 041
चिकित्सकों के रिक्त पद 091
योगदान करनेवाले डॉक्टर 035
सरकारी अस्पतालों की संख्या
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 09
रेफरल अस्पताल 03
एपीएचसी 12
अनुमंडल अस्पताल 01
सदर अस्पताल 01
क्या कहते हैं सीएस
अस्पतालों में नये चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी. सोमवार से 35 चिकित्सक योगदान करेंगे. स्वास्थ्य विभाग में 132 चिकित्सकों का पद स्वीकृत था, जिनमें 41 चिकित्सक ही पहले से कार्यरत थे.
डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सिविल सर्जन
दहेज में मारुति नहीं मिली, तो पत्नी को छोड़ा: गोपालगंज. दहेज में मारुति कार नहीं मिली, तो पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा की प्रिया की शादी सात माह पूर्व थावे थाना क्षेत्र के बाजार के रहनेवाले किशुन कुमार के साथ हुई थी. दहेज में लाखों रुपये मिलने के बावजूद ससुराल जाते ही महिला से दहेज में मारुति कार नहीं मिलने को लेकर शिकायत किये जाने लगा. इसी बीच उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement