7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरगंज में फिर झड़प, रैफ व बीएमपी ने संभाली कमान

गोपालगंज : मीरगंज में दूसरे दिन शांति समिति की बैठक के पहले ही फिर झड़प हो गयी. स्थिति विस्फोटक होते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया. साथ ही मीरगंज में निषेधाज्ञा लगा दी गयी. पूरा माहौल कर्फ्यू जैसा बन गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शनिवार को रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) व बीएमपी […]

गोपालगंज : मीरगंज में दूसरे दिन शांति समिति की बैठक के पहले ही फिर झड़प हो गयी. स्थिति विस्फोटक होते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया. साथ ही मीरगंज में निषेधाज्ञा लगा दी गयी. पूरा माहौल कर्फ्यू जैसा बन गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शनिवार को रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) व बीएमपी को बुलाना पड़ा. मीरगंज के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने उपद्रव में

अबतक मुखिया प्रत्याशी मनीष
मिश्रा समेत तीन दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हालांकि प्रशासन ने डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है. सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर मीरगंज को सील कर दिया गया.
चईत मासे राम के जनमवां हो रामा…
थावे महोत्सव
सं गीत की सुर-लहरियों पर श्रद्धा, विश्वास, उमंग और नयी उम्मीद के बीच दो दिनों तक चला थावे महोत्सव शनिवार की देर रात संपन्न हो गया. दो दिनों तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों ने न सिर्फ अपनी कला का जलवा बिखेरा, बल्कि मां के चरणों में नतमस्तक होकर जिले की धरती को नमन किया. वे स्थित होमगार्ड के मैदान में सजा बहुरंगी पंडाल और आकर्षित करता मंच सुरमई रंगों से रंगीन होता रहा.
चईत मासे राम के जनमवां हो रामा जैसे गूंजते गीत पर सभी थिरकते रहे. नीतु कुमारी नूतन ने भोजपुरी तान से जहां लोगों को सराबोर किया, वहीं बिहू और छउ नृत्य का भी लोगों ने आनंद उठाया.
डिप्टी सीएम ने किया स्मारिका का विमोचन : थावे महोत्सव के दूसरे दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्मारिका का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रयास की सराहना की तथा जिले के लिए इसे विशेष उपलब्धि बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें