थावे में आज से सजेगी सुरों की महफिल
Advertisement
थावे महोत्सव. दो दिवसीय कार्यक्रम का पर्यटन मंत्री करेंगी उद्घाटन, तैयारी पूरी
थावे में आज से सजेगी सुरों की महफिल देवी नगरी थावे शुक्रवार को इतिहास रचेगा. थावे महोत्सव के अवसर पर विरासत की छटा बिखरेगी. अपने सामरिक महत्व बताने के लिए थावे का होमगार्ड मैदान अतिथियों के लिए सज – धज कर तैयार है. गोपालगंज : पर्यटक विभाग की ओर से दो दिवसीय थावे महोत्सव का […]
देवी नगरी थावे शुक्रवार को इतिहास रचेगा. थावे महोत्सव के अवसर पर विरासत की छटा बिखरेगी. अपने सामरिक महत्व बताने के लिए थावे का होमगार्ड मैदान अतिथियों के लिए सज – धज कर तैयार है.
गोपालगंज : पर्यटक विभाग की ओर से दो दिवसीय थावे महोत्सव का रंगारंग आगाज शनिवार से होगा. सूबे की पर्यटक मंत्री अनिता देवी महोत्सव का उद्घाटन करेंगी. प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम भी उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन की ओर महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दिवसीय इस थावे महोत्सव में देश के ख्याति कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
महोत्सव के दूसरे दिन झारखंड के कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य, मुंबई की कलाकार गीतांजलि शर्मा द्वारा मयूर नृत्य व फूलों की होली तथा अंतिम कार्यक्रम मेघ धनुष रॉक बैंड की प्रस्तुति होगी. स्थानीय कलाकार भी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे. महोत्सव का समापन डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे.
सजा होमगार्ड का मैदान : महोत्सव को ऊंचाई देने और आगंतुकों के स्वागत में थावे स्थित होमगार्ड का मैदान सज-धज कर तैयार है. भव्य पंडाल और स्टेज का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है. इस बार मंच पर अत्याधुनिक लाइट और आकर्षक सजावट की गयी है, जो फिल्म जगत के ग्रांड फिनाले से कम नहीं होगा. दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
थावे महोत्व की पहली शाम, गीत, संगीत और नृत्य की सुर लहरियों पर थिरकेगी.
कार्यक्रम में देवी मां की महिमा के बीच बॉलीवुड के गीत-संगीत से लेकर बिहार की भोजपुरी मिट्टी की खुशबू में रची-बसी संस्कृति भी कलाकारों की तान बनेगी. कार्यक्रम की शुरुआत सतपाल बागी के गटका नृत्य से होगी और अंत शशि सुमन की गायन प्रस्तुति से. इस बीच बिहु नृत्य, भोजपुरी गायन, डांडिया नृत्य और गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा.
आठ मई तक देवी हॉल्ट पर रुकेंगी ट्रेनें : यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थावे दुर्गा मंदिर के पास देवी हॉल्ट पर इस वर्ष भी ट्रेनों का ठहराव शुरू है. आठ मई तक इस हाॅल्ट पर ट्रेनों का ठहराव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement