गोपालगंज : जहां आज तक जमीन के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले जा सके हैं. उनके भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करायी जाये. साथ ही वैसे स्कूल जो जमीन के अभाव में भवन नहीं बना इनके लिए अंचल पदाधिकारी आज से पहल कर जमीन उपलब्ध कराएं, ताकि बच्चों को परेशानी न हो.
समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित एसी-डीसी विपत्र के लिए बैठक में घंटों मंथन के दौरान डीएम कृष्ण मोहन ने आदेश दिया कि वैसे अधिकारी जिनके वेतन पर रोक लगी है. वे जब तक डीसी विपत्र जमा नहीं कर देते हैं तब तक उनके वेतन पर रोक जारी रहेगी.
डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ सीओ तथा सीडीपीओ की बारी-बारी से विपत्रों की अद्यतन हालत की समीक्षा की.समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आप सभी अपने विभाग के द्वारा किये गये खर्च की विपत्र को हर हाल में इस माह में तैयार कर पूरा करें, जिनके द्वारा समय पर डीसी विपत्र नहीं जमा कराया जायेगा.
उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी . जिला नाजीर को कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम ने चेतावनी दी कि तत्काल प्रभाव से सुधार लावें. बैठक में डीडीसी रामविलास चौधरी ,डीआरडीए के निदेशक धीरेंद्र मिश्र, वरीय उपसमाहर्ता राहुल ,बीडीओ अशोक कुमार चौधरी , शिव कुमार सिंह , शशिभूषण मिश्र , राजीव रंजन ,चंद्रभूषण पाठक , सीओ डॉ उमेश नारायण पर्वत,सुनील कुमार सिंह समेत सभी बीडीओ सीओ तथा सीडीपीओ मौजूद थे.