पत्नी के अवैध रिश्ते से ऊब कर लिया था फैसला
Advertisement
परिवार का सफाया करने पहुंचा था तांत्रिक!
पत्नी के अवैध रिश्ते से ऊब कर लिया था फैसला शनिवार की शाम में ही पत्नी के साथ हुआ था विवाद बच्चों को मार कर खुदकुशी करने की थी साधु की योजना पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पूरे परिवार का सफाया करने की योजना बना कर तांत्रिक ने आधी रात में […]
शनिवार की शाम में ही पत्नी के साथ हुआ था विवाद
बच्चों को मार कर खुदकुशी करने की थी साधु की योजना
पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पूरे परिवार का सफाया करने की योजना बना कर तांत्रिक ने आधी रात में मां की गोद में सो रहे बेटे की गला काट कर हत्या कर दी. अन्य बच्चों को मारने के बाद खुदकुशी करने की तैयारी में था. बगल में सो रही पत्नी ने बेटे की हत्या का जब विरोध किया, तो उसपर भी हमला किया गया. पत्नी के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये. लोगों को देख उसने खुद अपने हाथ को काट लिया.
खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. अस्पताल में तांत्रिक जयश्री चौहान ने बताया कि उसकी पत्नी दुर्गावती देवी का अवैध संबंध उसके साढ़ू यूपी के तमकुही रोड के रहनेवाले के साथ था. उसने इस रिश्ते का कई बार विरोध किया था. पत्नी के रिश्ते से ऊब कर अपने बच्चों को मारने के बाद मैं खुद जान देने के लिए पहुंचा था. तब तक लोगों ने पकड़ लिया और मुझे पीट डाला.
अपाहिज पिता का करा रहा था इलाज :
अपने पुत्र अनुज कुमार की हत्या के बाद लोगों की पिटाई से घायल तांत्रिक की मानें, तो उसकी पत्नी के अवैध संबंध का विरोध जयश्री की मां भी करती थी. कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी. पिता बुंदेला चौहान अब अपाहिज हो चुके हैं. उनका इलाज जयश्री करा रहा था. पिता के इलाज कराने का विरोध भी उसकी पत्नी कर रही थी. जयश्री का कहना है कि पिता के इलाज को देख पत्नी ने भी पेट में दर्द होने की बात कह कर शनिवार की शाम झगड़ा किया. जयश्री अपने बहनोई से इलाज करा लेने की बात कह कर चला गया और पूरी प्लानिंग के साथ रात में मारने की योजना बना ली.
घटना के बाद घर छोड़ कर भागे मां-बाप : जयश्री चौहान ने जब अपने बेटे की हत्या कर दी, तो उसके पिता बुंदेला चौहान तथा कलावती देवी घर छोड़ कर भाग गये, जबकि दुर्गावती के मायके के लोग पहुंच गये. दुर्गावती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा बेटी मनीषा, सुनीता तथा बेटा विवेक को लेकर उन्हें समझाने में जुट गये. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement