10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़े गुलाल, बजते रहे ढोल-नगारे

गोपालगंज : नामांकन का कार्य पूरे सवाब पर था. गांव से लेकर प्रखंड कार्यालय तक पंचायत चुनाव की शोर गूंज रही थी. कहीं रंग-गुलाल उड़ रहे थे, तो कहीं ढोल-नगारे बज रहे थे. नामांकन के जोश में आदर्श आचार संहिता से अनभिज्ञ समर्थक अपने प्रत्याशियों के साथ प्रखंड मुख्यालय के आसपास जमे रहे. मंगलवार को […]

गोपालगंज : नामांकन का कार्य पूरे सवाब पर था. गांव से लेकर प्रखंड कार्यालय तक पंचायत चुनाव की शोर गूंज रही थी. कहीं रंग-गुलाल उड़ रहे थे, तो कहीं ढोल-नगारे बज रहे थे. नामांकन के जोश में आदर्श आचार संहिता से अनभिज्ञ समर्थक अपने प्रत्याशियों के साथ प्रखंड मुख्यालय के आसपास जमे रहे.
मंगलवार को छठे चरण के लिए थावे और मांझा प्रखंड में कुल 31 पंचायतों के लिए नामांकन किया गया. यहां नामांकन का दूसरा दिन था. वहीं, सातवें चरण के चुनाव के लिए सिधवलिया और बरौली प्रखंड में नामांकन का कार्य मंगलवार को प्रारंभ हुआ. चारों प्रखंडों में नामांकन करनेवाले और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. सिधवलिया में बैनर-पोस्टर लिये लोग प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन में सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही है. इसके बाद पर्याप्त फोर्स बुलाना पड़ा. लोगों का आरोप था कि एएसआइ गाली-गलौज कर रहा था.
किसी तरह से थानेदार द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. फिर भी देर शाम तक भीड़ उमड़ी रही. वहीं, सिधवलिया में एक मुखिया के समर्थक बैनर-झंडा तथा भीड़ लिये प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंच गये और काफी समय तक नारेबाजी करते रहे, जिसे बाद में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह द्वारा हटवाया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक जोश और उमंग का प्रदर्शन करते रहे. यहां आचार संहिता का पालन करावाने का न तो प्रयास किया गया और न ही किसी ने इसका पालन किया. बरौली में मंगलवार को पहले दिन शुरू हुए नामांकन को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.
यहां प्रखंड कार्यालय से सौ मीटर दूर भीड़ को रोकने के लिए ड्रॉप गेट बनाये गये थे, जहां लोगों की भीड़ को रोक दिया गया. ड्रॉप गेट के पास भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूटते रहे. कई बार ऐसी स्थिति आयी की ड्रॉप गेट टूटते बचा. लेकिन, पुलिस यहां सक्रिय रही.
बरौली में 136 और थावे में 87 ने किया नामांकन: मंगलवार कोपंचायत चुनाव के लिए बरौली प्रखंड में 136 और थावे में 87 लोगों ने नामांकन किया. बरौली में सातवें चरण में 18 मई को चुनाव होना है.
नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 31, सरपंच के लिए 12, पंचायत सदस्य समिति के लिए 26, वार्ड सदस्य के लिए 56 और पंच के लिए 11 लोगों ने नामांकन किया. मुखिया पद पर नामांकन करनेवाले सलेमपुर पश्चिमी से संतोष सिंह, सलेमपुर पूर्वी किशोर सिंह की पत्नी धर्मशीला देवी, रामपुर से संजु देवी, उर्मिला देवी सहित 31 ने नामांकन किया. वहीं, सलेमपुर पूर्वी से बीडीसी के लिए अजय कुमार ने नामांकनपत्र भरा.
वहीं, थावे प्रखंड में छठे चरण में होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन कुल 87 लोगों ने नामांकन किया. यहां मुखिया पद के लिए 13, सरपंच के लिए 10, बीडीसी के लिए 16, वार्ड सदस्य के लिए 37 और पंच के लिए 11 लोगों ने नामांकन किया. बरौली में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार प्रशांत नामांकन व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें