खुलासा. पुलिस पर गोलीबारी में गैंग की पहचान, छापा
श्रीपुर पुलिस टीम पर फायरिंग के मामले में पुलिस की स्पेशल टीम गैंग के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस पर यूपी के देवरिया जिला भाटपार के रहनेवाले राजेश यादव गैंग ने फायरिंग की थी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गोपालगंज : पुलिस गश्ती टीम पर फायरिंग यूपी के मोस्टवांटेड अपराधी के द्वारा किये जाने का खुलासा होते ही पुलिस की स्पेशल टीम यूपी के देवरिया और गोरखपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अपराधियों के काफी करीब पहुंचने का दावा किया है.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो यूपी के देवरिया जिले के भाटपार के रहनेवाले राजेश यादव गैंग के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया था. राजेश यादव पर बिहार तथा यूपी के विभिन्न थानों में 50 से अधिक संगीन कांड दर्ज हैं. उसकी तलाश दोनों प्रदेशों की पुलिस को काफी लंबे दिनों से है. हालांकि वांटेड होने के बाद भी वह अपने इलाके से बीडीसी सदस्य का चुनाव जीत कर प्रखंड प्रमुख पद पर चुनाव लड़ चुका है.
प्रमुख पद पर हार के बाद अपने क्षेत्र में सक्रिय रहा है. पुलिस बुधवार की रात में छापेमारी कर घटना में प्रयोग की गयी जिप्सी को भटनी से बरामद करने में सफल हुई थी. इस बरामदगी के बाद पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है. जिप्सी की बरामदगी के बाद राजेश यादव भूमिगत हो गया है.
बैंक के पास जिप्सी लगा कर खड़े थे अपराधी!
मजीरवा स्थित स्टेट बैंक के पास जिप्सी लगा कर अपराधी खड़े थे. इस बीच पुलिस का गश्ती दल वहां पहुंंच गया. पुलिस को लगा कि वरीय अधिकारी मौके पर हैं. उनके पास दो जवान जाने लगे. अपराधियों को लगा कि पुलिस पकड़ने पहुंच रही है. वे जिप्सी लेकर भागने लगे. तब पुलिस ने उनका पीछा किया़. मिश्र बतराहां और मजीरवां के बीच स्थित दुर्गा स्थान के पास ओवरटेक किया गया. उसके बाद जिप्सी में सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी़ फायरिंग में श्रीपुर ओपी के एएसआइ सुशील कुमार, हवलदार श्याम बिहारी सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार एवं धर्मनाथ प्रसाद बुरी तरह घायल हो गये़