10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी . परीक्षा छूटने से भयभीत थे परीक्षार्थी

हे राम, फिर लगा महाजाम शहर में जाम लाइलाज बन गया है. जम से निबटने के लिए अभियान चलते रहे हैं, लेकिन लोगों को इससे मुक्ति नहीं मिली है. सोमवार हो या शनिवार हर दिन यह जाम लोगों को दर्द बन गया है. गोपालगंज : सुबह के 9.20 बजे हैं. गाड़ी से उतरने ही पिंकी […]

हे राम, फिर लगा महाजाम

शहर में जाम लाइलाज बन गया है. जम से निबटने के लिए अभियान चलते रहे हैं, लेकिन लोगों को इससे मुक्ति नहीं मिली है. सोमवार हो या शनिवार हर दिन यह जाम लोगों को दर्द बन गया है.
गोपालगंज : सुबह के 9.20 बजे हैं. गाड़ी से उतरने ही पिंकी कहती है, हे राम! यहां तो फिर जाम लगा है. आज भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देर न हो जाये. जी हां, गुरुवार को शहर सुबह 9 बजे से ही जाम से कौंध रहा था. पहली पाली में इंटर की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों में जाम देखते ही यह भय समा गया कि वे परीक्षा केंद्र पर कैसे पहुंचेंगे. पुन: एक बजे दिन में भी यहीं नजारा था. जाम एक लाइलाज बीमारी बन गया है. जिसके लिए प्रयास तो होते है.
लेकिन नतीजा नहीं मिला. सोमवार से शनिवार तक और नवंबर से मार्च के अंत तक का मौसम गोपालगंज में जाम लेकर आता है. प्रशासन को भी उसी समय इसका निदान भी याद आता है. गुरुवार को शहर की हर सड़क जाम से रेंगता रहा. जल्दी निकलने के लिए खास कर परीक्षार्थी बेचैन रहे.
जादोपुर रोड और हजियापुर रोड में रहा सर्वाधिक जाम
गुरुवार को कहां-कहां रहा जाम
जादोपुर रोड पर जाम से चलना था मुश्किल
हजियापुर रोड में एक घंटे से अधिक खड़े रहे परीक्षार्थी
जंगलिया चौराहे से गुजरना हुआ मुश्किल
स्टेशन रोड और अस्पताल रोड में जहां-तहां फंसे रहे एंबुलेंस
क्याें लगा शहर में जाम
40 फीसदी सड़कें बनीं वाहन पड़ाव.
सड़कों पर हैं एक दर्जन से अधिक अवैध स्टैंड.
सड़क पर ही सजती हैं दुकानें.
जाम से निबटने के लिए नहीं है पर्याप्त व्यवस्था.
परीक्षा केंद्र वाली सड़कों पर प्रशासन नहीं दिया ध्यान.
अब तक क्या हुआ प्रयास
वर्ष 2015 की जनवरी में तीन दिन चला मिशन जुर्माना.
वर्ष 2016 के फरवरी में महज दो दिन चला मिशन जुर्माना.
अवैध पार्किंग पर दो दिन लगी थी रोक.
शहर में पहुंचने वाली भीड़
बाइक – 17 हजार
चरपहिया वाहन – 8300
थ्री व्हीलर – 350
बड़े वाहन – 700
लोगों की भीड़ – 55 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें