Advertisement
तेजाब पीड़ित छात्रा की बिगड़ी हालत
मीरगंज : तेजाब हमले से पीड़ित छात्रा की हालत सोमवार को अचानक बिगड़ गयी. छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम छात्रा के घर पहुंची. चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम ने छात्रा का इलाज करने के बाद हथुआ अस्पताल में भरती कराने का आदेश दिया. इलाज के बाद सिविल सर्जन […]
मीरगंज : तेजाब हमले से पीड़ित छात्रा की हालत सोमवार को अचानक बिगड़ गयी. छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम छात्रा के घर पहुंची. चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम ने छात्रा का इलाज करने के बाद हथुआ अस्पताल में भरती कराने का आदेश दिया. इलाज के बाद सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि छात्रा का इलाज मेडिकल बोर्ड के नेतृत्व में किया जा रहा है. पूरी तरह छात्रा के ठीक हो जाने तक हथुआ अस्पताल के चिकित्सकों को इलाज करने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने बताया कि छात्रा के शरीर पर अत्यधिक तेजाब पड़ने के कारण ज्वलनशील होने से परेशानी हुई थी.
गांव में पुलिस की चौकसी, छापेमारी तेज
सवरेजी में छात्राएं दहशत में हैं. सोमवार को दहशत के कारण अधिकतर गांव की छात्राएं अभिभावकों के साथ स्कूल गयीं. तेजाब कांड के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन भी दहशत में हैं. उधर, पुलिस ने तेजाब कांड के बाद पूरे गांव में चौकसी बढ़ा दी है.
पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर एक महिला तथा एक पुरुष चौकीदार को तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपित गुड्डू साह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उसका मोबाइल बंद है. ऐसे में उसके मोबाइल टावर का लोकेशन नहीं मिल रहा है.
वारंट के लिए कोर्ट में पुलिस ने दी अर्जी
सोमवार को पुलिस ने वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी. कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू करेगी. रविवार की रात मीरगंज पुलिस की टीम ने फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए रिश्तेदार और उसके दोस्तों के घर छापेमारी की.
हालांकि पुलिस की छापेमारी में आरोपित का कोई सुराग नहीं मिला. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अच्छे लाल ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अलग – अलग टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. फरार युवक के परिजनों से भी पुलिस ने गहन पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement