Advertisement
वर्षों की भाग-दौड़ कुछ घंटे में समाधान
नेशनल लोक अदालत का आयोजन रविवार को सुनवाई के लिए छह पीठों का गठन किया गया था, जिसमें सभी बैंकों के अलग-अलग पीठों को सौंपा गया था. वादियों एवं बैकों के बीच ऋण को लेकर समझौता हुआ. पीठ संख्या (1) में अवर न्यायाधीश पांच परमानंद मौर्य पीठ (2) में न्यायिक दंडाधिकारी देवप्रिय कुमार ,पीठ (3) […]
नेशनल लोक अदालत का आयोजन
रविवार को सुनवाई के लिए छह पीठों का गठन किया गया था, जिसमें सभी बैंकों के अलग-अलग पीठों को सौंपा गया था. वादियों एवं बैकों के बीच ऋण को लेकर समझौता हुआ. पीठ संख्या (1) में अवर न्यायाधीश पांच परमानंद मौर्य पीठ (2) में न्यायिक दंडाधिकारी देवप्रिय कुमार ,पीठ (3) में एडीजे छह रामाश्रय, पीठ चार में अवर न्यायाधीश (4) विजय कृष्ण सिंह, पीठ (5) में अवर न्यायाधीश (13 ) ब्रजेश कुमार, पीठ संख्या (6) सबजज (10) सुबास चंद्र शर्मा ने सुनवाई पूरी की.
गोपालगंज : वर्षों से कोर्ट का चक्कर लगा चुके पीड़ितों का समाधान नेशनल लोक अदालत में कुछ ही घंटे में हो गया. रविवार को कोर्ट कैंपस में लगे छह पीठों के माध्यम से समाधान किया गया
नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा एवं जिलाधिकारी राहुल कुमार, सीजेएम राम अवध प्रसाद, एसीजेएम प्रभुनाथ प्रसाद एवं डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्रा ने किया. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को राहत देने की अपील की. वहीं, दोनों पक्षों की बातों को गौर से सुनने के बाद बीच का रास्ता निकालें तथा दोनों पक्ष संतुष्ट हो जाये, तब फैसला दें.
वहीं, जिलाधिकारी ने भी न्यायिक दंडाधिकारियों तथा अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब जनता के लिए नेशनल लोक अदालत आशा का दिन होता है. लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा फायदा देना चाहिए. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता विपिन बिहारी श्रीवास्तव, जीपी रविभूषण श्रीवास्तव, वरीय अधिवक्ता एकरामुल हक, सीमा राय, स्थायी सदस्य नेशनल लोक अदालत परवेज हसन, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार शर्मा, शैलेंद्र बहादुर मिश्रा, नवीन कुमार, अजय कुमार सिंह उपस्थित थे. लोक अदालत में बैंकिंग से संबंधित वादों का निष्पादन किया गया.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी पीठों में स्वयं मॉनीटरिंग करते रहे. नेशनल लोक अदालत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, केनारा बैक, भूमि विकास बैंक, इंडियन ओवर्सीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी के शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement