बैकुंठपुर : प्रखंड के दिघवादुबौली स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डेढ़ दर्जन छात्रों ने इस वर्ष का सटिर्फिकेट अवार्ड सीटीएसइ की परीक्षा में अव्वल आकर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है. इतना ही नहीं, शतप्रतिशत अंक लेकर प्यारेपुर गांव निवासी प्रभू साह का लड़का नीरज कुमार राजधानी पटना में जिले का मान बढ़ाया.
नक्सल प्रभावित इलाके का यह छात्र बाधाओं को रौंदते हुए अपनी मंजिल को पाने में अग्रसर है. वहीं, इस स्कूल की सफलता का परचम लहरानेवाले 90 प्रतिशत अंक लानेवालों में आदित्य कुमार, रविश कुमार, कुलदीप कुमार, अभिषेक कुमार व राहुल कुमार आदि के नाम शामिल हैं, जबकि 89 से 85 प्रतिशत तक अंकों के साथ क्रमश: अंजलि कुमारी, इजहार अली, रविकांत कुमार, वरुण कुमार, सुमित कुमार, मनीष कुमार, अलका कुमारी, विजय कुमार व अभिमन्यु कुमार का नाम शामिल है.