मांझा थाने के संतपुर गांव में खर काटने गयी थीं युवतियां
Advertisement
सूअर के हमले में तीन छात्राएं घायल
मांझा थाने के संतपुर गांव में खर काटने गयी थीं युवतियां गोपालगंज : मांझा थाने के संतपुर गांव में जंगली सूअरों की झुंड ने छात्राओं पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में तीन छात्राएं घायल हो गयीं. इनमें एक छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम घायल छात्रा का […]
गोपालगंज : मांझा थाने के संतपुर गांव में जंगली सूअरों की झुंड ने छात्राओं पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में तीन छात्राएं घायल हो गयीं. इनमें एक छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम घायल छात्रा का इलाज कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतपुर गांव की छात्राएं शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद खर काटने के लिए चंवर की तरफ गयी थी. चंवर से खर लेकर घर लौट रही थी,
तभी गांव के कुछ लोग जंगली सूअरों की झुंड पर हमला करने के लिए हरवे -हथियार लेकर दौड़ रहे थे. जंगली सूअरों ने भागने के क्रम में छात्राओं पर हमला कर दिया, जिसमें दो छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गयीं. दोनों छात्राएं किसी तरह भाग निकलीं, जबकि राजेंद्र महतो की पुत्री अनिता कुमारी सूअरों की झुंड में फंस गयी. सूअरों ने छात्रा के पेट पर दांत से हमला कर दिया. छात्रा का पेट फट जाने के कारण वह बेहोश होकर चंवर में ही गिर पड़ी.
आसपास के ग्रामीणों ने घायल छात्रा को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया. चिकित्सकों की टीम ने छात्रा की हालत को गंभीर देख बड़ा ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू कर दी. डॉ कैप्टन एसके झा ने बताया कि छात्रा का पेट फट गया है, स्थिति चिंताजनक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement