गोपालगंज : कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि सभी जिलों में संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी. साथ ही पटना स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में एक बेहतर भवन बना कर संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है. कला और संगीत के क्षेत्र में बेहतर करनेवाले युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. वह मंगलवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से कहा कि सभी डीएम से जिला मुख्यालयों में जमीन मांगी गयी है,
जहां भवन का निर्माण किया जायेगा. उसे पूरी तरह से आॅडिटोरियम का रूप दिया जायेगा. कथक से लेकर प्राचीनतम कलाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए अब काशी या प्रयाग नहीं जाना होगा, बल्कि बिहार संगीत विश्वविद्यालय से इसका प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि सभी प्रखंडों में बेहतर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. इसका प्रस्ताव मांगा गया है.
जिला स्तर पर एक ऐसा स्टेडियम का निर्माण होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल कराया जा सके. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज में वीएम इंटर कॉलेज फील्ड को स्टेडियम बनाने पर विचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में भी रणजी क्रिकेट टूर्नामेंट हो, इसकी व्यवस्था मैं खुद करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी बनाने का काम चल रहा है.
मैंने वित्त मंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि बिहार का अपना सेंसर बोर्ड हो, जो भोजपुरी, मगही, वज्जिका, मैथिली में बननेवाली फिल्मों पर नजर रखे. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, जदयू के प्रधान महासचिव मुकेश पांडेय, प्रमोद पटेल, राजद के इम्तियाज अली भुट्टो, हरेंद्र चौधरी, प्रमोद राम, राजा राम मांझी आदि मौजूद थे.