7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कार्य करनेवाले 38 बीएलओ सम्मानित

गोपालगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को बेहतर कार्य करनेवाले 38 बीएलओ को डीएम राहुल कुमार ने सम्मानित किया. समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने किया. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करानेवाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. […]

गोपालगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को बेहतर कार्य करनेवाले 38 बीएलओ को डीएम राहुल कुमार ने सम्मानित किया. समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने किया. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करानेवाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कला जत्था की टीम के द्वारा के उपस्थित मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया गया.

वहीं, डीएम के द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. डीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनकी आयु एक जनवरी, 2015 को 18 वर्ष पूरी हो गयी है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वां लें. इस मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, डीडीसी जीउत सिंह, जिला कोषागार पदाधिकारी मनीष कांत झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद राजीव रंजन सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र, एसडीपीओ मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, डीइओ अशोक कुमार, डीपीओ संजय कुमार, राजकिशोर सिंह, अब्दुस सलाम अंसारी, पीओ मनोज कुमार, बीडीओ किरण कुमारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

ये बीएलओ हुए सम्मानित : रामाशंकर प्रसाद, सुमित कुमार, अशोक कुंवर भक्त, सुमंत कुमार राय,राजेश कुमार, एहसान अहमद, हरियानंद राया, सत्यनारायण राम, जय प्रकाश पांडेय, पन्नालाल राय, सुदामा प्रसाद, शामबेचा बेगम, शमसुल इमाम, हरिशंकर राम, अरविंद कुमार पाठक, शशि राम, धर्मेंद्र कुमार, सच्चिानंद पांडेय, इम्तेयाज अहमद सहित 38 बीएलओ हैं.
भाषण प्रतियोगिता में अव्वल छात्र पुरस्कृत : लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहनेवाले छात्र-छात्राओं को डीएम के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
भाषण प्रतियोगिता में डीएवी गोपालगंज के छात्र साहिल कुमार प्रथम, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की खुशबू कुमारी द्वितीय एवं डीएवी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा मेघना कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
दो आरओ और दो बीएलओ भी हुए सम्मानित : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में गत विस चुनाव में बेहतर कार्य करनेवाले दो निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम को आयोग के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं, दो बीएलओ 100 -बरौली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सुमंत कुमार राय एवं 101-गोपालगंज विस क्षेत्र के बीएलओ अभय कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें