गोपालगंज : डीएम ने बैकुंठपुर की बीडीओ निभा कुमारी व रोकड़पाल योगेंद्र तिवारी से जवाब तलब किया है. उन्होंने यह भी पूछा है कि गत 29 अगस्त, 2015 को निरीक्षण के क्रम में कैश बुक अद्यतन करने का आदेश दिया गया था. फिर भी किस परिस्थिति में पांच माह बीत जाने के बाद भी अद्यतन नहीं किया गया है. उपविकास आयुक्त जीउत सिंह के द्वारा बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण गत 12 जनवरी, 2016 को किया गया था,
जिसमें प्रखंड कार्यालय की कैश बुक अद्यतन नहीं पाया गया था. जांच के दौरान यह तथ्य खुल कर सामने आया कि जहां जेनरल कैश बुक 31 मार्च, 2015 तक अद्यतन है, जबकि विशेष कैश बुक 31 अगस्त, 2015 तक ही अद्यतन पाया गया. उपविकास आयुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए डीएम को सौंप दिया है. डीडीसी के द्वारा सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में व्यापक गड़बड़ी को देखते हुए डीएम ने बैकुंठपुर के बीडीओ और रोकड़पाल से जवाब तलब करते हुए दो दिनों का अल्टीमेंटम दिया है. उन्हाेंने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी.