7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू का दही-चूड़ा भोज आज, लालू-नीतीश-शरद होंगे शामिल

जदयू का दही-चूड़ा भोज आज, लालू-नीतीश-शरद होंगे शामिलजदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के नेता-कार्यकर्ता होंगे शामिलसंवाददाता, पटना जदयू की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को दही-चूड़ा-तिलकुट का भोज का आयोजन किया गया है. न्यू पटना क्लब में आयोजित इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व […]

जदयू का दही-चूड़ा भोज आज, लालू-नीतीश-शरद होंगे शामिलजदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के नेता-कार्यकर्ता होंगे शामिलसंवाददाता, पटना जदयू की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को दही-चूड़ा-तिलकुट का भोज का आयोजन किया गया है. न्यू पटना क्लब में आयोजित इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, कार्यकर्ता और आम लोग भी शामिल होंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण की ओर से आयोजित इस भोज में दूसरे दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. सभी लोगों के लिए दही-चूड़ा-तिलकुट के साथ-साथ आलू-गोभी-मटर-टमाटर की सब्जी परोसी जायेगी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह भोज समाज में खुशियां बांटने वाला और एक जुटता के लिए है. नये साल की शुरुआत इसी मकर संक्रांति पर्व से होती है. इसे देश भर में अलग-अलग नामों को मनाया जाता है. कहीं लोहड़ी, कहीं पोंगल, खिचड़ी, मकर संक्रांति के नाम से मनायी जाती है. इसमें उन्हीं चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो घरों में होते हैं. इसी दिन खरमास भी खत्म होता है और शुभ काम की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि इस भोज से समानता, समता और आत्मियता का बोध होता है. जिन वस्तुओं को मुख्यमंत्री समेत अन्य बड़े नेता खायेंगे, उसे ही अन्य कार्यकर्ता और आम लोगों के लिए परोसा जायेगा. भागलपुर-बेतिया का चूड़ा और गया का परोसा जायेगा तिलकुटमकर संक्रांति पर आयोजित इस भोज में 15 हजार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. इस भोज के लिए करीब 25 क्विंटल चूड़ा भागलपुर और बेतिया आया है. 20 क्विंटल दही की व्यवस्था की गयी है. पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता भी अपनी ओर से दही की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही 20 क्विंटल तिलकुट मंगायी गयी है. इस बार लोग गया, पटना, सासाराम और लखीसराय के तिलकुट का स्वाद चखेंगे. इसके अलावा आलू-गोभी-मटर छेमी की सब्जी भी रहेगी. इसके लिए 15 क्विंटल आलू, 10 क्विंटल गोभी, दो क्विंटल मटर छेमी और डेढ़ क्विंटल टमाटर मंगाया गया है. इसके अलावा कोहड़े की सब्जी भी इस भोज में दी जायेगी. तैयारी का लिया जायजागुरुवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह न्यू पटना क्लब पहुंचे और भोज की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बारिकी से सभी चीजों को भी देखा और उनकी गुणवत्ता की जांच भी की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भोज में जो भी सामान तैयार हो रहा है उसमें गुणवत्त से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सभी सामान तरो ताजा हो. इस मौके पर विधायक प्रभूनाथ प्रसाद, जदयू महसचिव रवींद्र सिंह, नवीन आर्या, जदयू नेता छोटू सिंह, ओम प्रकाश सिंह सेतु, राज गुप्ता, ब्रजेश पांडे समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें