13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय चयन परीक्षा में 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित

नवोदय चयन परीक्षा में 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित शनिवार को तीन केंद्रों पर परीक्षा का हुआ संचालन 1899 छात्रों का कराया गया था रजिस्ट्रेशन 80 स्थानों के लिए हुई परीक्षा संचालित फोटो नं-10संवाददाता, गोपालगंजजिले में तीन केंद्रों पर शनिवार को नवोदय चयन परीक्षा शांतिपूर्वक ली गयी. इस परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के 1899 […]

नवोदय चयन परीक्षा में 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित शनिवार को तीन केंद्रों पर परीक्षा का हुआ संचालन 1899 छात्रों का कराया गया था रजिस्ट्रेशन 80 स्थानों के लिए हुई परीक्षा संचालित फोटो नं-10संवाददाता, गोपालगंजजिले में तीन केंद्रों पर शनिवार को नवोदय चयन परीक्षा शांतिपूर्वक ली गयी. इस परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के 1899 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया था. इस दौरान 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 80 स्थानों के लिए चयनित परीक्षा हुई. एसएस बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रखंड बने परीक्षा केंद्र पर सिधवलिया, बैकुंठपुर, थावे, मांझा, फुलवरिया, उचकागांव, कुचायकोट, कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों के 1001 छात्र-छात्राओं में 58 अनुपस्थित रहे. केंद्रीय विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर भोरे व हथुआ के 285 परीक्षार्थियों में 12 अनुपस्थित रहे. डीएवी पब्लिक स्कूल, थावे में बने परीक्षा केंद्र पर बरौली, विजयीपुर व गोपालगंज के 613 परीक्षार्थियों में 26 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति रही. परीक्षा का संचालन 11.30 से 01.30 बजे तक हुआ. तैनात रहे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एसएस बालिका उच्च सह इंटर कॉलेज में दंडाधिकारी के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पीओ स्थापना शिक्षा विभाग मनोज कुमार तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, थावे परीक्षा केंद्र पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार कुंदन की प्रतिनियुक्ति थी.परीक्षा केंद्रों पर घूमते रहे पदाधिकारी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर प्राचार्य सुरेश राम, प्राचार्य वीएस मिश्रा आदि सहित संबंधित प्रखंडों के बीइओ की भी मौजूदगी रही. गश्ती दल के दंडाधिकारी के रूप में डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग संजय कुमार ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया. अभिभावकों में देखी गयी बेचैनी छोटे-छोटे बच्चों की परीक्षा को लेकर उनके अभिभावक काफी बेचैन रहे. परीक्षा केंद्रों पर अपने-अपने बच्चों को पहुंचाने के बाद उनके इंतजार में आसपास वे खड़े रहे. कई अभिभावक परीक्षा में सफल होने को लेकर कोई उपाय ढ़ूंढ़ने के चक्कर में लगे रहे.नहीं चली नकलचियों की प्रशासन तथा विभाग की सक्रियता के कारण नकलचियों की एक न चली. किसी ने भी कदाचारिता कराने में सफल नहीं दिखाई दिया. प्रशासन की कड़ाई के कारण नकलचियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.जाम की रही स्थिति परीक्षा को लेकर शहर में जाम की स्थिति रही. परीक्षा शुरू होने का समय 11:30 से पहले तथा इसकी समाप्ति 01.30 बजे के बाद शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गयी. किसी तरह अभिभावक अपने -अपने बच्चों को अपने घरों को ले गये.बच्चों ने की खरीदारी परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी बच्चों ने जहां नाश्ता-भोजन का आनंद लिया, वहीं दूसरी तरफ वे अपने -अपने अभिभावकों के साथ बाजार करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें