गोपालगंज : इस वर्ष जिले में बैंक कुल 104 दिन बंद रहेंगे. यानी कुल 365 दिन के 28.49 प्रतिशत दिन बैंक छुट्टी मनायेंगे. इसमें 25 दिन बैंकों का सार्वजनिक घोषित अवकाश है. 53 दिन रविवार व 26 दिन शनिवार काे जोड़ कुल 104 दिन हो रहा है. इसमें कई बार तीन दिन, चार दिन व पांच दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे, जबकि आरबीआइ के नियमों में मुताबिक बैंक लगातार दो दिन से अधिक दिन नहीं बंद होने चाहिए.
Advertisement
इस साल 104 दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां
गोपालगंज : इस वर्ष जिले में बैंक कुल 104 दिन बंद रहेंगे. यानी कुल 365 दिन के 28.49 प्रतिशत दिन बैंक छुट्टी मनायेंगे. इसमें 25 दिन बैंकों का सार्वजनिक घोषित अवकाश है. 53 दिन रविवार व 26 दिन शनिवार काे जोड़ कुल 104 दिन हो रहा है. इसमें कई बार तीन दिन, चार दिन व […]
लगातार पांच दिन बंदी : मार्च में 23, 24 व 25 छुट्टी है. 26 को चौथा शनिवार व 27 को रविवार की छुट्टी. इस प्रकार इस माह में बैंक लगातार पांच दिन बंद हो रहा है. यही नहीं 20 से 27 मार्च यानी आठ दिन के भीतर मात्र दो दिन 21 व 22 को खुले रहेंगे, जबकि वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह रहेगा, जिसमें बैंकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है. इसी प्रकार अक्तूबर में 8 से 12 तक लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे.
11 दिन में चार दिन खुला : अप्रैल में कई छुट्टियां हैं. 14, 15 को छुट्टी है. 16 को खुला है और 17 को रविवार है. इसके बाद 20, 21 छुट्टी, 22 को खुला है. 23 को चौथा शनिवार व 24 को रविवार है. इस तरह पांच दिन में मात्र एक दिन तथा कुल 11 दिन में चार दिन बैंक खुले रहेंगे. तीन दिन लगातार बंदी : जनवरी में 26 को गणतंत्र दिवस है.
23 को चौथा शनिवार व 24 को रविवार है. इस प्रकार तीन दिन लगातार बैंक बंद हो जायेंगे. इसी तरह अगस्त में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 14 को रविवार व 13 को दूसरा शनिवार होने से तीन दिन लगातार बंदी हो जायेगी. सितंबर में 12 को छुट्टी, 11 को रविवार व 10 को दूसरा शनिवार होने से तीन दिन बैंक बंद हो जायेंगे.
अक्तूबर में सर्वाधिक छुट्टियां : अक्तूबर में सर्वाधिक छुट्टियां हैं. 6 दिन छुट्टी, पांच रविवार को दो शनिवार यानी कुल 13 छुट्टियां. 10, 11, 12 को छुट्टी, 8 को दूसरा शनिवार व 9 को रविवार होने से लगातार पांच दिन बैक बंद हो जायेंगे. इसके अलावा 2, 30 व 31 अक्तूबर को भी छुट्टी है, लेकिन 2 व 30 को छुट्टी रविवार होने से लेप्स हो जायेगी.
कब कितनी छुट्टी
26, जनवरी, 7, 23, 24, 25 मार्च, 24, 15,20,21 अप्रैल, 21 मई, 6 जुलाई, 15, 18,25 अगस्त, 12 दिसंबर, 2, 10, 11, 12, 30, 31 अक्तूबर, 1, 14 नवंबर, 25 दिसंबर.
बैंक आज मनुष्य की जीवन रेखा है. इनके बंद होते ही उसकी बहुत सारी खास कर व्यावसायिक गतिविधियां काफी हद तक ठप हो जाती हैं. इसलिए बैंकों की छुट्टी निर्धारित करते विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कोशिश होनी चाहिए कि बैंक के दो से ज्यादा लगातार बंद न होने पाये.
संजीव कुमार, बैंक एक्सपर्ट, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement