17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोसिया में वनभोज, गरीबों में बंटे कंबल

घोसिया में वनभोज, गरीबों में बंटे कंबल फोटो 17 संवाददाता/हथुआनये वर्ष को लेकर हर तबके के लोग अपनी अंदाज में लोगों को शुभ कामना दी तथा एक दूसरे को नये वर्ष पर गिफ्ट आदि दिये. लेकिन हथुआ प्रखंड के पचफेड़ा पंचायत के घोसिया गांव में बन भोज करा कर गरीबों के बीच कंबल बांटी. बन […]

घोसिया में वनभोज, गरीबों में बंटे कंबल फोटो 17 संवाददाता/हथुआनये वर्ष को लेकर हर तबके के लोग अपनी अंदाज में लोगों को शुभ कामना दी तथा एक दूसरे को नये वर्ष पर गिफ्ट आदि दिये. लेकिन हथुआ प्रखंड के पचफेड़ा पंचायत के घोसिया गांव में बन भोज करा कर गरीबों के बीच कंबल बांटी. बन भोज गांव के बगीचे में आयोजन किया गया.आयोजन में घोसिया गांव सहित आस पड़ोस के गांव के लोग शामिल हुए. जहां नये वर्ष की शुभ कामना दी. साथ ही एक दूसरे के दुख सुख में साथ रहने का संकल्प लिया.हालांकि क्षेत्र में इस तरह की भोज को लेकर हर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. भोज मेंं घोसिया सहित आस पड़ोस के हर तकबे के लोग शामिल हुए. सीवान के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर रामाजी चौधरी अपने सपरिवार पैतृक गांव घोसिया पहुंचे. गांव में चल रहे बन भोज में शामिल हुए. इसके साथ ही ग्रामीणों ने 200 गरीब परिवार के बीच कंबल वितरण किया. सारी व्यवस्था तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वधान में किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि नये वर्ष को लेकर गांव के दो डाक्टर सपुत डॉ रामाजी चौधरी तथा डॉ रामानंद चौधरी आज भी ग्रामीणाें के प्रति उनकी श्रद्धा हमेशा कायम है. हालांकि 50 परिवार की इस घोसिया गांव आज भी बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहा है. लेकिन नये वर्ष पर गांव के दो डाक्टर सपुतों को देख कर अपने आप को गर्व महसूस करता है.मौके पर मुखिया रामविचार पंडित, जिला पार्षद दिग्विजय कुमार,डॉ शरदा चौधरी,सुबाष चंद्रा आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें