13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, नहीं मिली फसल क्षति अनुदान की राशि ,जनता दरबार में प्रभारी डीएम ने सुनी फरियाद

गोपालगंज : हुजूर, अब तक फसल क्षति अनुदान की राशि नहीं मिली है. कुचायकोट प्रखंड के रामपुर दाउद गांव के फरियादी बशिष्ट प्रसाद ने प्रभारी डीएम हेमंत नाथ देव से कहा कि अब तक न तो फसल क्षति अनुदान मिला, न ही डीजल अनुदान. बार-बार यहां आते हैं और बीडीओ साहब के यहां भेजा जाता […]

गोपालगंज : हुजूर, अब तक फसल क्षति अनुदान की राशि नहीं मिली है. कुचायकोट प्रखंड के रामपुर दाउद गांव के फरियादी बशिष्ट प्रसाद ने प्रभारी डीएम हेमंत नाथ देव से कहा कि अब तक न तो फसल क्षति अनुदान मिला, न ही डीजल अनुदान. बार-बार यहां आते हैं और बीडीओ साहब के यहां भेजा जाता है.

बीडीओ साहब भुगतान के बदले अपनी लाचारी सुना कर टरका देते हैं. बीडीओ कहते हैं कि बैंक के द्वारा चेकबुक नहीं दी जा रही है. फिर फसल क्षति का भुगतान कैसे होगा. प्रभारी डीएम ने उसे फसल क्षति भुगतान का आश्वासन दिया गया. वहीं, सासामुसा चीनी मिल की बकाया परची के भुगतान की शिकायत भी आयी. इधर, कुचायकोट अंचल के बलथरी गांव के जितेंद्र शाही सहित दर्जन भर लोगों ने कहा कि गांव के ही लोग गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं.

अंचल पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इस प्रकार जनता दरबार में एक सौ मामलों की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, डीडीसी जीउत सिंह, ओएसडी डीपी शाही, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, डीइओ अशोक कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें