गोपालगंज : पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के भाई गोविंद कुमार सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वह चैनपट्टी गांव के रहनेवाला मिंटू सिंह है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि चैनपट्टी गांव के पास गोली मार कर एक लाख रुपये लूटने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की गयी है.
शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 20 दिसंबर को कुचायकोट थाने के रामपुर गांव निवासी गोविंद कुमार सिंह एक लाख रुपये लेकर बाइक से गोपालगंज जा रहे थे. रास्ते में चैनपट्टी गांव के पास बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और ओवरटेक कर बाइक रोकवा कर गोली मार दी थी.