11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज उधास की मखमली आवाज से आज होगा मेले का समापन

पंकज उधास की मखमली आवाज से अाज होगा मेले का समापनफोटो-16-मेला मंच पर लोक नृत्य करते कलाकारहरिहरक्षेत्र हाजीपुर. हरिहर क्षेत्र मेला सांस्कृतिक मिलन की यादगार लम्हें को छोड़ कर गुरुवार को सरकारी तौर पर समाप्त हो रहा है. प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण के स्वर लहरियों से शुरू हुए इस मेले का समापन पार्श्व गायक […]

पंकज उधास की मखमली आवाज से अाज होगा मेले का समापनफोटो-16-मेला मंच पर लोक नृत्य करते कलाकारहरिहरक्षेत्र हाजीपुर. हरिहर क्षेत्र मेला सांस्कृतिक मिलन की यादगार लम्हें को छोड़ कर गुरुवार को सरकारी तौर पर समाप्त हो रहा है. प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण के स्वर लहरियों से शुरू हुए इस मेले का समापन पार्श्व गायक पंकज उधास के गीतों से होगा. गुरुवार की शाम मेले का पर्यटन पंडाल पंकज उधास के सुरमयी गजल से गुलजार होगा. इस मौके पर सूबे के कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश और विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा बतौर मुख्य श्रोता के रूप में मौजूद रहेंगे. समापन समारोह शाम के छह बजे से शुरू होगा जो देर रात तक जारी रहेगा.कई ख्यातिलब्ध ने शाम को बनाया यादगार इस वर्ष हरिहर क्षेत्र मेले की शाम को यादगार बनाने के लिए देश-विदेश में नाम कमाने वाले ख्याति लब्ध हस्तियों ने अपनी भागीदारी निभायी. प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के अलावा उषा उत्थुप, मालिनी अवस्थी, मास्टर सलीम, शारदा सिन्हा, सारेगामा विजेता पार्था, इंडियन आइडियल मधुरिमा बासू, जिनीया, दीपाली सहाय, सुचिता व्यास, तान्या गुप्ता, सीमैन नंदी, अनन्या, तिस्ता बनर्जी, तुलिका गांगुली, नेहा चौहान आदि ने अपनी उपस्थिति से मेला यात्रियों को सौगात दिया. वहीं महाराष्ट्र का लावणी नृत्य से लेकर छउ नृत्य और लोक नृत्य ने अपनी छाप छोड़ी. अभी और चलता रहेगा मेला :विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र मेला भले ही सरकारी तौर पर कल समाप्त हो जायेगा, लेकिन, अभी करीब एक माह तक और निर्वाद्ध रूप से चलाता रहेगा. मेले में सरकारी सुविधाएं वापस ले ली जायेगी लेकिन बिजली, पानी और सुरक्षा के इंतजाम जारी रहेगी. आगे जारी रहने वाले मेले में सरकारी स्टॉल और प्रदर्शनी का लाभ तो नहीं मिल सकेगा लेकिन खेल-तमाशे और गरम कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, नर्सरी, लोहे- लकड़ी और चिडि़या बाजार लगा रहेगा. लोग तब भी इस मेले का लुत्फ उठाते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें