गोपालगंज : वैसे नियोजित शिक्षक जिनका वेतन निर्धारण हो चुका है, लेकिन भुगतान नहीं हो सका है, उनके वेतन के लिए राशि बैंक में भेजी जा रही है. डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने कहा कि जिले के 8619 नियोजित शिक्षकों में कुछ ही शिक्षक बचे हैं, जिनका वेतन भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है.
कई पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा वेतन निर्धारण से संबंधित आवश्यक कागजात नहीं आने के कारण उनका वेतन लंबित है. श्री कुमार ने कहा कि इसको लेकर संबंधित शिक्षक नियोजन इकाइयों को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं, ताकि वंचित शिक्षकों का वेतन भुगतान यथाशीघ्र किया जा सके. नियोजित शिक्षकों के माह अक्तूबर से मार्च तक के लिए 99 करोड़ रुपये की मांग डीपीओ स्थापना द्वारा की गयी है, ताकि भुगतान हो सके. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समय से वेतन प्राप्त हो, इसको लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय है.