सीवान में विदेशी पिस्तौल व असलहे के साथ आधा दर्जन अपराधी धराये जिले में किसी बड़े अपराध की बना रहे थे योजनापुलिस को अपराधियों के एक रैकेट का खुलासा होने की उम्मीदफोटो: 41: प्रेस वार्ता करते एसपी सौरभ कुमार साहसीवान . पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी में अलग-अलग जगहों से हथियारों के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस और एसआइटी की संयुक्त टीम ने नगर थाने आनंद नगर से चार अपराधियों को दो विदेशी पिस्तौल,एक कट्टा व 10 गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो लैपटॉप, एक बाइक, चार मोबाइल और नंबर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद किये गये. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा कुर्मी हाता गांव में पुलिस ने दो अपराधियों को दोनाली बंदुक व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी भाग गया. इसकी जानकारी एसपी सौरभ कुमार साह ने रविवार को मुफस्सिल थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसपी श्री साह ने बताया कि आनंद नगर से गिरफ्तार अपराधियों में यूपी के देवरिया जनपद के भोपतपुर निवासी रमेश उर्फ मनीष, जिले के नौतन थाने के खलवां निवासी रजनीश कुमार राय, आंदर थाने के गौरा निवासी प्रिंस कुमार और मदेशिलापुर निवासी रंजेश कुमार शामिल हैं. अपराधियों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी किसी बड़ी डकैती या लूट की घटना अंजाम देने में लगे थे. अपराधियों ने यह भी बताया है कि अपराधी पंकज सिंह के इशारे पर अपराध को अंजाम देने आये थे. पंकज सिंह आंदर के छजवा बलिया गांव का रहनेवाला है, जो फिलहाल सीवान जेल में बंद है. इनका एक साथी अजीत सिंह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. एसपी ने बताया कुर्मी हाता गांव से पवन कुशवाहा व बलिंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.उनके साथ बाइक से जा रहा अपराधी गुदर सिंह भाग गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर छापेमारी की जा रही है और उनका सीडीआर निकाली जा रही है. अपराधी पंकज सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस को इससे बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. छापेमारी टीम में नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, एसआइटी एसआइ अजय कुमार मिश्रा, राम इकबाल प्रसाद, आशीष कुमार मिश्रा, एससी- एसटी थानाध्यक्ष अरविंद पासवान शामिल थे.
BREAKING NEWS
सीवान में विदेशी पस्तिौल व असलहे के साथ आधा दर्जन अपराधी धराये
सीवान में विदेशी पिस्तौल व असलहे के साथ आधा दर्जन अपराधी धराये जिले में किसी बड़े अपराध की बना रहे थे योजनापुलिस को अपराधियों के एक रैकेट का खुलासा होने की उम्मीदफोटो: 41: प्रेस वार्ता करते एसपी सौरभ कुमार साहसीवान . पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एसपी के निर्देश पर हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement