नौकरी की चिंता छोड़ मिट्टी से उगा रहे हैं लाल सोनास्नातक पास जितेंद्र राम लोगों के लिए बने आदर्शएक एकड़ में सभी खर्च निकाल कमा रहे हैं एक लाखकभी बाढ़ से तबाह थे गांव के लोगआज बालू की रेत में कर रहे खेती फोटो: नाम से: कैप्शन: गाजर की खुदाई करते जितेंद्र राम व अन्य.सच्चिदानंद सत्यार्थी,मोतिहारी . नौकरी की चिंता छोड़ स्नातक पास जितेंद्र राम अपने भाई राजेश राम के साथ मिट्टी से लाल सोना (लाल गाजर) उपजा कर औरों के लिए मिशाल बने हुए हैं. छोटा भाई राजेश भी मैट्रिक पास है. स्नातक पास जितेंद्र को मिट्टी को नौकरी से अच्छी आय वाला बताते हैं. कहते हैं कि मैं इस मिट्टी से लाल सोना यानी लाल गाजर उपजा कर अच्छी आय अर्जित कर रहा हूं. चिरैया थाने के लाल बेगिया गांव में अभी एक एकड़ में गाजर की खेती की है. खेत से गाजर निकलना शुरू हो गया है. भाई व मजदूर के साथ स्वयं भी गाजर निकालने में लगे हैं. इसके बाद वे आगात खीरा की खेती करने की योजना बनाये हैं. कहते हैं कि सभी खेत प्रति एक क्विंटल खाद्यान्न पर दूसरों से लिया है. कुछ मेरा भी है. इससे एक मौसम में सभी खर्च काट कर एक लाख रुपये की आय अर्जित करता हूं. मोतिहारी शहर के अलावा अन्य बाजारों में यहीं और कुछ मधुबनी से आपूर्ति होती है. अभी थोक में 14 सौ रुपये प्रति क्विंटल गाजर व्यवसायी खेत से ले जाते हैं. पहले गांव बूढ़ी गंडक के अभिशाप से त्रस्त था. शकरकंद व बालू दूसरे गांवों में बेच कर लोग जीविका चलाते थे. चार-पांच वर्षों से बाढ़ग्रस्त लाल बेगिया गांव के राजेश, जितेंद्र सहित अन्य लोगों ने अपनी किस्मत स्वयं खेती कर के बदल ली है. नदी व आस-पास की ऊंची भूमि पर गाजर के अलावा गोभी, खैनी, कद्दू, तरबूज, खीरा आदि की खेती कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं. बालू का खेत हरियाली के नीचे दब गया है. यानि इस क्षेत्र में कहावत प्रचलित है कि बगैर किसी सरकारी सहायता के लाल बेगिया के ये किसान बालू के खेत में रस की खेती कर पैसे निचोड़ रहे हैं.
BREAKING NEWS
नौकरी की चिंता छोड़ मट्टिी से उगा रहे हैं लाल सोना
नौकरी की चिंता छोड़ मिट्टी से उगा रहे हैं लाल सोनास्नातक पास जितेंद्र राम लोगों के लिए बने आदर्शएक एकड़ में सभी खर्च निकाल कमा रहे हैं एक लाखकभी बाढ़ से तबाह थे गांव के लोगआज बालू की रेत में कर रहे खेती फोटो: नाम से: कैप्शन: गाजर की खुदाई करते जितेंद्र राम व अन्य.सच्चिदानंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement