तांत्रिक के कहने पर पत्नी की बलि देने की कोशिश सात बेटियों के बाद बेटे की चाहत में बलि देने की थी तैयारीमहिला को तीन दिनों तक कमरे में बनाया बंधक महिला हेल्पलाइन में पहुंची पीडि़त महिला ने खोला राजसंवाददाता, गोपालगंजतांत्रिक के कहने पर बेटे की चाहत में पति अपनी पत्नी की बलि देने की तैयारी में था. उसे तीन दिनों तक एक कमरे में कैद कर बलि के मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा था. इस बीच महिला कैद किये गये कमरा से भाग कर किसी तरह महिला हेल्प लाइन कोषांग पहुंच गयी, जहां पीडि़त महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया, तो अधिकारी अवाक रह गये. तत्काल पुलिस के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी तथा महिला को अल्पावासगृह में पुलिस सुरक्षा के बीच रखा गया. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की रहनेवाली इंदू देवी की शादी 14 वर्ष पहले अमरजीत यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद एक पर एक सात बेटियां जन्म लीं. अमरजीत यादव बेटे की चाहत में पड़ोस के गांव के एक तांत्रिक के संपर्क में आ गया. वह तांत्रिक ने स्पष्ट किया कि जब तक नरबलि नहीं दोगे तब तक बेटा नहीं होगा. नरबलि देने के लिए तांत्रिक ने उसकी पत्नी को ही बता दिया. तांत्रिक के बताये के अनुरूप ग्रह नक्षत्र देख कर गत नौ दिसंबर की आधी रात में अमरजीत अपने भाई ब्रज लाल यादव के साथ इंदू को उठा कर एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर कमरा में बंद कर दिया. 15 दिसंबर की रात एक बजे बलि देने की तैयारी पति के तरफ से की गयी थी. इस बीच महिला को समय समय पर खाना और पानी उलब्ध कराया जाता था. लेकिन, महिला को इसकी जानकारी योजना बनाने के दौरान ही लग गयी थी. वह 15 दिसंबर की यसुबह में किसी तरह कमरा से बाहर निकलने में सफलता पा ली. बाहर निकल कर काफी देर तक उधेड़ बुन में लगी थी, तभी बाइक से जा रहे युवक को देख उसने रोका. युवक ने उसे गोपालगंज पहुंचा दिया. युवक की सलाह पर वह महिला हेल्प लाइन में पहुंच कर परियोजना निदेशक नाजिया मुमताज के समक्ष फफक कर पूरी घटना सुनायी. पुलिस के वरीय अधिकारियों से संपर्क कर इस मामले में कार्रवाई शुरू की गयी है.
BREAKING NEWS
तांत्रिक के कहने पर पत्नी की बलि देने की कोशिश
तांत्रिक के कहने पर पत्नी की बलि देने की कोशिश सात बेटियों के बाद बेटे की चाहत में बलि देने की थी तैयारीमहिला को तीन दिनों तक कमरे में बनाया बंधक महिला हेल्पलाइन में पहुंची पीडि़त महिला ने खोला राजसंवाददाता, गोपालगंजतांत्रिक के कहने पर बेटे की चाहत में पति अपनी पत्नी की बलि देने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement