उर्दू व बांग्ला शिक्षकों को कैंप लगा कर दिये जायेंगे नियुक्ति पत्र:मंत्रीशिक्षा विभाग को समझ लिया गया रोजगार का कारखानासंवाददाता,पटना शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार छुटे हुए उर्दू व बांग्ला शिक्षकों को कैंप लगा कर नियुक्ति पत्र बाटेगी. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर तक उर्दू व बांग्ला शिक्षकों का नियोजन हो रहा है. जो बच जायेंगे उसे जनवरी में कैंप लगा कर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. फरवरी तक नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उर्दू शिक्षकों द्वारा नियोजन को लेकर समस्या बताने पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि उर्दू शिक्षकों को नौकरी देना सरकार की प्राथमिकता है. कांग्रेसी मंत्री के जनता दरबार में स्कूल में नियुक्ति की मांग किये जानेवाले लोगों की संख्या अधिक रही. सोशल साइंस विषय में टीइटी पास अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नहीं होने की समस्या से अवगत कराया. सोशल साइंस में वैकेंसी नहीं होने पर हिन्दी विषय में नियुक्त किये जाने का शिक्षा मंत्री से आग्रह किया . इस पर शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि सोशल साइंस में वैकेंसी नहीं होने पर सरकार कैसे नियुक्त करेगी. उन्होंने कहा कि दूसरे विषय में समायोजन होने से उस विषय के आनेवाले अभ्यर्थी वंचित हो जायेंगे. फिर भी क्या बहतर होगा सरकार इस पर विचार करेगी. अभ्यर्थियों के बार-बार आग्रह पर मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग को इंप्लायमेंट जेनरेट फैक्ट्री समझ लिया गया है. शिक्षक पढ़ाने से अधिक तनख्वाह बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बजट का शिक्षा पर 25 फीसदी खर्च हो रहा है. इसके बावजूद शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ नहीं रही है. समस्या लेकर आये शिक्षकों से मंत्री ने पूछा कि क्या आउटपुट है. यह भी तो दिखाइये. बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि लालफीताशाही से परेशान लोगों की समस्याओं को देख रहे हैं. सीधे संवाद होने से फायदा होता है. लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए संघर्ष कर रहा हूं. आइटी के क्षेत्र में विकास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वर्क आउट हो रहा है. इस पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा. पर्यटन निगम कर्मियों का शिष्टमंडल मिला सदाकत आश्रम में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पर्यटन विकास निगमकर्मियों का शिष्टमंडल मंत्री से मिल कर समस्याओं से अवगत कराया. निगमकर्मियों ने पर्यटन मंत्री से इसमें हस्तक्षेप कराने का आग्रह किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में पर्यटन मंत्री से बात करेंगे. डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने मंत्री से मिल कर कहा कि बिचौलिये उसके वेतन में से राशि हड़प लेते हैं. भभुआ से आये लोगों ने धान खरीद की समस्या के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने आश्वस्त किया कि सहकारिता मंत्री के संज्ञान में दिया जायेगा. सदाकत आश्रम में पहुंचनेवाले में कुछ महिलाओं ने नौकरी की मांग की. संस्कृत स्कूल के शिक्षक, मदरसा शिक्षक, महादलित टोला सेवक ने अपनी समस्याएं रखी. मौके पर एच के वर्मा, अंबुज किशोर झा, उदय शर्मा, रंजीत झा, विनोद कुमार सिंह यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
उर्दू व बांग्ला शक्षिकों को कैंप लगा कर दिये जायेंगे नियुक्ति पत्र:मंत्री
उर्दू व बांग्ला शिक्षकों को कैंप लगा कर दिये जायेंगे नियुक्ति पत्र:मंत्रीशिक्षा विभाग को समझ लिया गया रोजगार का कारखानासंवाददाता,पटना शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार छुटे हुए उर्दू व बांग्ला शिक्षकों को कैंप लगा कर नियुक्ति पत्र बाटेगी. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement