स्लाइस- ब्रेड खा कर भूख मिटाना हुआ मंहगा सिर्फ 200 ग्राम पााव और 500 ग्राम ओवेन फ्रेस की कीमतों में नहीं हुई कोई वृद्धि श्रमिक रेट, ट्रांसपोर्टेशन शुल्क और रॉ-मेटेरियल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से बढ़ानी पड़ी कीमत : ब्रेड कंपनियां बिहार में रोजाना 85 हजार पैकेट्स सलाइस ब्रेड्स की है खपत संवाददाता, पटना बिहार में स्लाइड-ब्रेड खा कर भूख मिटाना अब महंगा हो गया. बिहार की तमाम स्लाइड-ब्रेड निर्माता कंपनियों ने स्लाइड-ब्रेड की कीमतों 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है. इसका सीधा असर सूबे को 80-85 हजार परिवारों पर पड़ा है. स्लाइड-ब्रेड की कीमतों में वृद्धि से स्कूली बच्चों की टिफिन से भी यह धीरे-धीरे गायब होता जा रहा है. बिहार की प्रमुख स्लाइड-ब्रेड निर्माता कंपनियों ने कीमतोें में व़द्धि का फैसला, तो पिछले ही महीने ले लिया था, किंतु अब जा कर कीमतें बढ़ी हैं. मॉडर्न ब्रेड के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि श्रमिक रेट, ट्रांसपोर्टेशन शुल्क और रॉ-मेटेरियल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण पुरानी दर पर आम उपभोक्ताओं को ब्रेड मुहैया करना संभव नहीं रह गया था. ब्रेड की कीमतें बाध्य हो कर स्लाइड-ब्रेड निर्माता कंपनियों के बढ़ानी पड़ी है. स्लाइड ब्रेड कंपनियों नें सिर्फ 200 ग्राम पााव और 500 ग्राम ओवेन फ्रेस की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है. बिहार में हर दिन 80 से 85 हजार पैकेट्स स्लाइड्स ब्रेडों की खपत होती है. स्कूल, कॉलेज, होस्टल्स और चाय-नास्ते की दुकानों में इसकी बड़े पैमाने पर खपत होती है. स्लाइस ब्रेडों की कीमत में वृद्धि से हर आम और खास का रोजाना का बजट गड़बड़ा गया है. बिहार में शकून, मॉरिश और अमूल स्लाइश ब्रेडों की बड़ी निर्माता कंपनियां हैं, सबने अपने-अपने प्रोड्क्टस की कीमतें बढ़ा दी हैं. स्लाइस ब्रेडों की बढ़ी कीमतें एक नजर में ब्रेड®कीमत पहले® कीमत अब ब्रेड 70 ग्राम® पांच रुपये® छह रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 200 ग्राम व्हाइट सेंडविच®10 रुपये®12 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 200 ग्राम ओवेन फ्रेश®11 रुपये®12 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 200 ग्राम फ्रुट®12 रुपये ®15 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 200 ग्राम स्वीट फ्रूटी®12 रुपये®15 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 400 ग्राम व्हाईट सेंडविच®20 रुपये®22 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 400 ग्राम मेट्रो स्पेशल®20 रुपये ®24 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 400 ग्राम गोल्डेन बेक®22 रुपये®24 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 400 ग्राम आंटा/ ब्राउन®22 रुपये ® 25 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 600 ग्राम व्हाइट सेंडविच®29 रुपये® 32 रुपये प्रति पैकेट ब्रेड 800 ग्राम व्हाइट सेंडविच®35 रुपये®40 रुपये प्रति पैकेट
BREAKING NEWS
स्लाइस- ब्रेड खा कर भूख मिटाना हुआ मंहगा
स्लाइस- ब्रेड खा कर भूख मिटाना हुआ मंहगा सिर्फ 200 ग्राम पााव और 500 ग्राम ओवेन फ्रेस की कीमतों में नहीं हुई कोई वृद्धि श्रमिक रेट, ट्रांसपोर्टेशन शुल्क और रॉ-मेटेरियल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से बढ़ानी पड़ी कीमत : ब्रेड कंपनियां बिहार में रोजाना 85 हजार पैकेट्स सलाइस ब्रेड्स की है खपत संवाददाता, पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement