10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड नहीं बना, तो सिलिंडर मिलने में दिक्कत

परेशानी. आधार नंबर के साथ बैंक एकाउंट नंबर जुड़ना जरूरी आधार नंबर बनाने के लिए गैस एजेंसी भी कर रही पहल गोपालगंज : यदि अापने आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो रसोई गैस मिलने में दिक्कत आ सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों एलपीजी व पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को छोड़ कर अन्य सेवाओं में […]

परेशानी. आधार नंबर के साथ बैंक एकाउंट नंबर जुड़ना जरूरी
आधार नंबर बनाने के लिए गैस एजेंसी भी कर रही पहल
गोपालगंज : यदि अापने आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो रसोई गैस मिलने में दिक्कत आ सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों एलपीजी व पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को छोड़ कर अन्य सेवाओं में सरकार को आधार कार्ड अनिवार्य न किये जाने संबंधी आदेश दिया था. इसके बाद अब रसोई गैस की बुकिंग के लिए आधार कार्ड होना जरूरी हो गया है.
गैस एजेंसियों में उपभोक्ताओं को आधार कार्ड न होने पर बुकिंग में दिक्कतें आ रही है, तो ऑनलाइन फोन पर बुकिंग करानेवाले को गैस की डिलिवरी में समस्या हो रही है. गोपालगंज में प्रत्येक गैस एजेंसी के 250 उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं है. इससे उन्हें बुकिंग कराने में खासी परेशानी हो रही है.
शहर में कुल पांच गैैस एजेंसी हैं. लगभग 52000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं है. डीबीटीएल योजना के तहत उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए उनके आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबरों का होना जरूरी है. आधार कार्ड न होने पर उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे उपभोक्ताओं से आवेदन पत्र लिखवाया जायेगा कि उनके पास आधार नंबर नहीं है और बुकिंग की जायेगी. गैस एजेंसी ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर कंपनी की ओर से कैंप लगा कर उनका आधार कार्ड बनायेगा.
718 रुपये में मिल रहा गैस सिलिंडर
शहर में रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद 718 रुपये में सिलिंडर मिल रहा है. हालांकि हर दिन दामों में अंतर आ रहा है. शाही गैस एजेंसी के संचालक आदित्य शंकर शाही ने बताया कि रसोई गैस के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे विवाद की संभावना बनी रहती है. हालांकि प्रतिदिन एजेंसी पर अपडेट रेट चार्ट लगाया जा रहा है.
25 तारीख तक कराएं बुकिंग तो बेहतर
यदि आप माह के 25 तारीख तक रसोई गैस की बुकिंग कराएं, तो झंझट से बच सकेंगे. हर माह की पहली तारीख को कच्चे तेल के दाम के आधार पर एलपीजी की कीमत तय होती है. इसमें 20 से 50 रुपये की बढ़ोतरी या कमी होती है. लेकिन, जो उपभोक्ता माह के अंत में बुकिंग कराते हैं. उन्हें अगले महीने गैस मिलती है. दाम में फर्क होने के कारण अक्सर उपभोक्ताओं और गैस की डिलिवरी करनेवालों में बहस होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें