11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत पर अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामा

हथुआ : हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने घंटों हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में भी हंगामा किया, जिसको लेकर तैनात डाॅक्टर व कर्मी अस्पताल छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पर हथुआ बीडीओ राजेश कुमार व हथुआ थाने के इंस्पेक्टर प्रियव्रत तथा उचकागांव पुलिस अस्पताल में पहुंची. […]

हथुआ : हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने घंटों हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में भी हंगामा किया, जिसको लेकर तैनात डाॅक्टर व कर्मी अस्पताल छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पर हथुआ बीडीओ राजेश कुमार व हथुआ थाने के इंस्पेक्टर प्रियव्रत तथा उचकागांव पुलिस अस्पताल में पहुंची.

सोहागपुर गांव मिश्र टोला गांव के परिजन अधिवक्ता सह राजद महासचिव नर्वदेश्वर मिश्र ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मां 68 वर्षीया चंपा देवी की तबियत अचानक खराब हो गयी, जिसको लेकर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये.

तैनात डॉक्टर ने हाथ के नस की जगह मांस में सुई दे दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. हालांकि घटाें हंगामा के बाद कोई भी कर्मी व डाॅक्टर मौके पर नहीं पहुंचे. बाद में बीडीओ व इंस्पेक्टर के समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल से उठाया. हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. वहीं, घटना को लेकर जिले से टीम आ कर जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें