7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 लाख का बिका कृषि यंत्र व उपादान

80 लाख का बिका कृषि यंत्र व उपादान दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ समापनफोटो-11,12गोपालगंज. मिंज स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि मेले का समापन बुधवार को हो गया. दो दिनों में 80 लाख रुपये के कृषि यंत्र और उपादान की बिक्री हुई. मेले में 52 दुकानों के स्टाल लगे थे. बिक्री और किसानों की भीड़ […]

80 लाख का बिका कृषि यंत्र व उपादान दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ समापनफोटो-11,12गोपालगंज. मिंज स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि मेले का समापन बुधवार को हो गया. दो दिनों में 80 लाख रुपये के कृषि यंत्र और उपादान की बिक्री हुई. मेले में 52 दुकानों के स्टाल लगे थे. बिक्री और किसानों की भीड़ के मामले में कृषि विभाग का लक्ष्य फिसड्डी रहा. ध्यान रहे कि रबी अभियान के तहत कृषि विभाग को केवल कृषि यंत्र पर 4.81 करोड़ रुपये का अनुदान देने का लक्ष्य प्राप्त है. दो दिनों तक चले इस मेले में दुकानदारों ने प्रर्दशनी तो लगायी, पर किसानों के कम आने के कारण बिक्री कम रही. इस बार मेले में सबसे ज्यादा बिक्री पंपसेट की रही. क्या कहता है विभागयह पहला मेला था. पुराने आवेदक अपना विचार बदल चुके हैं. इस बार बाहर से भी यंत्र खरीदने की छूट है. लक्ष्य की पूर्ति हर हाल में होगी. नये किसानों ने भी बड़े पैमाने पर आवेदन किये हैं. अभी किसान बोआई में लगे हैं. फिर भी मेले में भीड़ तथा बिक्री अच्छी रही.डाॅ वेदनारायण सिंह, डीएओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें