7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा घोटाले में मुखिया होंगे पदच्यूत !

गोपालगंज : मनरेगा घोटाले में बरौली प्रखंड की हसनपुर पंचायत के मुखिया को पदच्यूत करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को अनुशंसा की है. साथ ही सेवा मुक्त पीआरएस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. पटना हाइकोर्ट में हसनपुर के रहनेवाले प्रत्युष कुमार तिवारी […]

गोपालगंज : मनरेगा घोटाले में बरौली प्रखंड की हसनपुर पंचायत के मुखिया को पदच्यूत करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को अनुशंसा की है. साथ ही सेवा मुक्त पीआरएस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. पटना हाइकोर्ट में हसनपुर के रहनेवाले प्रत्युष कुमार तिवारी ने मनरेगा में घोटाले को लेकर रिट दाखिल किया था.

हाइकोर्ट ने इस मामले में डीएम से रिपोर्ट तलब की थी. डीडीसी ने इस मामले की जांच के लिए बरौली के सीओ को निर्देश दिया. बरौली के सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट सौप दी. सीओ की रिपोर्ट के बाद डीडीसी जीउत सिंह ने वरीय उपसमाहर्ता परमानंद प्रसाद तथा मनरेगा के एसडीओ आशुतोष कुमार ठाकुर की टीम गठित की.

टीम ने जांच में आरोपों को सत्य पाते हुए अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी. रिपोर्ट को डीडीसी ने डीएम को रिपोर्ट भेजते हुए कहा कि मनरेगा योजना में फर्जी कागजात का सृजन कर आपराधिक षड्यंत्र किया गया है, जिसमें मुखिया उषा देवी को तत्काल पदच्यूत करने एवं सेवा मुक्त पीआरएस लोकेश ठाकुर पर एफआइआर करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें