13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय गोलबंदी और पैसों के खेल में बिहार चुनाव में माकपा पिछड़ गयी

जातीय गोलबंदी और पैसों के खेल में बिहार चुनाव में माकपा पिछड़ गयी माकपा की स्टेट कमेटी की बैठक मे कार्यकर्ताओं ने सांगठनिक कमजोरियों को हार की वजह करार दिया विधान सभा चुनाव में भाजपा को हाशिये पर ढ़केलने में मिली सफलता पर पार्टी खुश भूमि सुधार, मंहगाई, बेरोजगारी और बदत्तर विधि व्यवस्था को ले […]

जातीय गोलबंदी और पैसों के खेल में बिहार चुनाव में माकपा पिछड़ गयी माकपा की स्टेट कमेटी की बैठक मे कार्यकर्ताओं ने सांगठनिक कमजोरियों को हार की वजह करार दिया विधान सभा चुनाव में भाजपा को हाशिये पर ढ़केलने में मिली सफलता पर पार्टी खुश भूमि सुधार, मंहगाई, बेरोजगारी और बदत्तर विधि व्यवस्था को ले कर सघन आंदोलन करेगी माकपा: हन्नान मोला संवाददाता, पटना बिहार विधान सभा चुनाव में जातीय गोलबंदी और पैसों के खेल में माकपा पिछड़ गयी. इस सच को बुधवार को माकपा का स्टेट कमेटी की बैठक मेें पार्टी ने स्वीकार किया, हालांकि पार्टी को इस बात पर संतोष है कि वाम ब्लॉक ने भाजपा को शिकस्त देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. भाजपा को बिहार विधान सभा चुनाव में हाशिये पर ढ़केलने में मिली सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बैठक में बधाई दी गयी. माकपा की दो दिवसीय स्टेट कमेटी की वैठक में 43 सीटों पर मिली पराजय के एक-एक कारणों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में सांगठनिक कमजोरियों से भी पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया. जिलों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि संगठन कमजोर न होता, तो विभूतिपुर जैसी प्रतिष्ठता की सीट माकपा लूज नहीं करती. विभूतिपुर से पार्टी ने रामदेव वर्मा को खड़ा किया था. बिहार चुनाव में इस बार माकपा ने कुल 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे, किंतु किसी भी सीट पर पार्टी को जीत नहीं मिली. पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधान सभा चुनाव में माकपा प्रत्याशियों की हार की वजहों में महागंठबंधन की ओर से की गयी जातीय गोलबंदी को भी प्रमुख कारण बताया. बैठक में माकपा सांसद हन्नान मोला ने कहा कि इस पराजय से पार्टी को हताश होने की जरुरत नहीं है. हम जनता के सवालों, भूमि सुधार, मंहगाई, बेरोजगारी और बदत्तर विधि व्यवस्था को ले कर सघन आंदोलन करेंगे और जनता से पार्टी को जोड़ने में अपनी पूरी ताकत लगायेंगे. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार, पूर्व सचिव विजयकांत ठाकुर, रामाश्रय सिंह, ललन चौधरी, राजेंद्र सिंह और मनोज कुमार सहित कई नेताओं ने विधान सभा चुनाव में हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा की. बैठक कल भी चलेगी. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें