13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुवार को बूंदा-बांदी, शुक्रवार को सतायेगी सर्दी

गुरुवार को बूंदा-बांदी, शुक्रवार को सतायेगी सर्दीमौसम वेबसाइटों ने पूर्वानुमान में 12 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रहने के जताये आसारसुबह-शाम तेज हुए पछुआ हवा के झोंके, एक पखवारे में और बढ़ेगी ठंडसंवाददाता. चालू हफ्ते में गुरुवार को बूंदा-बांदी के आसार हैं. शुक्रवार को पारा नौ डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर तक पहुंचकर कड़ाके की सर्दी […]

गुरुवार को बूंदा-बांदी, शुक्रवार को सतायेगी सर्दीमौसम वेबसाइटों ने पूर्वानुमान में 12 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रहने के जताये आसारसुबह-शाम तेज हुए पछुआ हवा के झोंके, एक पखवारे में और बढ़ेगी ठंडसंवाददाता. चालू हफ्ते में गुरुवार को बूंदा-बांदी के आसार हैं. शुक्रवार को पारा नौ डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर तक पहुंचकर कड़ाके की सर्दी का एहसास करायेगा. मौसम वेबसाइटों की मानें तो दो दिसंबर की रात से तीन-चार दिसंबर तक मौसम कनकनी भरी करवट ले सकती है. लोगों को सुबह-शाम की सर्दी में बदलाव दिखेगा. आसमान में आंशिक धूप के बीच बौछार की संभावना भी जतायी गयी है. एक्यू वेदर डॉट कॉम, टाइम एंड डेट डॉट कॉम, इन वेदर डॉट कॉम, स्काइमेट डॉट कॉम व वेदर फॉरकास्ट डॉट काॅम सरीखे वेबसाइटों ने पूर्वानुमानों में बताया है कि नवंबर बीतने के साथ ही सूबे के कई इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर भी बढ़ा है. ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में लगातार तेज होते पछुआ हवा के झोंके एक पखवारे में लोगों को बढ़ी हुई ठंडक का एहसास करायेंगे. उत्तरी और पश्चिमी हवा चलने से शाम होते ही कनकनी महसूस होगी. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि तापमान अभी सामान्य स्तर पर बना हुआ है. लेकिन, हवा लगातार नमी ला रही है. जिससे सुबह में अधिक ठंड महसूस हो रही है. चार दिनों तक रहें सचेतवेबसाइटों से जुटाये गये आंकड़ों पर गौर करें तो दिसंबर की शुरुआत से ही तापमान तेजी से नीचे गिरेगा. बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव और हिमाचल प्रदेश के ऊपर बनी टर्फ लाइन के कारण हवा की रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचेगी. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक गिरने का आसार जताया गया है. अगले चार दिनों में मौसम के और सर्द होने की संभावना है. बुधवार के बाद आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाएंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना बन रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गयी है. जबकि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना बलवती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम होने से ठंड बढ़ेगी. पांच बजे तक अंधेरा पसरने लगेगा.बच्चे-बुजुर्गों का रखें खास ख्यालसर्दी की शुरुआत के साथ ही अस्पतालों में ठंड जनित रोगों से पीड़ितों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. खांसी-जुकाम, बुखार, शरीर में दर्द, निमोनिया, अपच-उल्टी की शिकायतें लेकर रोज पचास मरीज तक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ठंड की दस्तक के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने की दरकार है. खासकर बच्चे-बुजुर्गों की विशेष देखरेख की जानी चाहिए. सुबह-शाम बगैर गरम कपड़ों के न रहें.एक्यू वेदर डॉट कॉम का पूर्वानुमानतारीख व दिन अधिकतम/न्यूनतम तापमान मौसम01 दिसंबर(मंगलवार) 29/15 डिग्री सेल्सियस धूप02 दिसंबर(बुधवार) 28/15 डिग्री सेल्सियस आंशिक धूप03 दिसंबर(गुरुवार) 25/14 डिग्री सेल्सियस बौछार व तेज हवा04 दिसंबर(शुक्रवार) 26/09 डिग्री सेल्सियस अधिकांशत: धूप05 दिसंबर(शनिवार) 25/13 डिग्री सेल्सियस धूप06 दिसंबर(रविवार) 27/12 डिग्री सेल्सियस आंशिक बादल07 दिसंबर(सोमवार) 26/13 डिग्री सेल्सियस धूप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें