गोपालगंज : राजद के संगठनात्मक चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राजद इस बार प्रखंड से लेकर बूथ लेवल तक संगठन खड़ा करने की तैयारी में है. इसके लिए सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. सदस्यता अभियान सफल बनाने के लिए पार्टी ने प्रखंड स्तर पर प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ती की है.
राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गयी है. यह अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा. राजू ने बताया कि गोपालगंज के निर्वाची पदाधिकारी एवं जगदीशपुर के विधायक रामविशुन सिंह की देख -रेख में 25 दिसंबर को सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड परि्षद के सदस्यों का चुनाव होगा. 27 दिसंबर को सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला परिषद के लिए सदस्यों का चुनाव होगा.
उन्होंने बताया कि ये सभी चुनाव हो जाने के बाद जिलाध्यक्ष का निर्वाचन होगा. सभी पार्ट रसीद प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो के पास अवश्य जमा करे दें.प्रखंडवार बनाया गया प्रभारीसंगठन के चुनाव को लेकर राजद के शीर्ष नेतृत्व ने प्रखंडों में प्रभारी मनोनीत किया है. इनकी देख-रेख में संगठन का चुनाव होना है.
अरविंद कुमार पप्पू, दिलदार हुसैन, थावे में राजा राम मांझी, मो मजीद, उचकागांव में सुरेश यादव, विशाल यादव, कुचायकोट पूर्वी में राकेश तिवारी, मो चांद, पंचदेवरी में ललन बीन, मुसा यादव, विजयीपुर में कंचन प्रसाद, सुजीत सिंह, बैकुंठपुर में दिवाकर यादव, मो महताब, सिधवलिया में संजीव सिंह, राकेश तिवारी, फुलवरिया में एस हक भोला,
निरंजन यादव, बरौली में अब्दुल सत्तार, रवि कुमार मुन्ना, मांझा में मो कासीम, दुर्गेश कुशवाहा, हथुआ में प्रदीप देव, प्रभुनाथ यादव, भोरे में सुनील यादव, नर्वदेश्वर मिश्र, कटेया में अरुण सिंह, दीपक कुमार जयसवाल, मीरगंज नगर में धनंजय यादव, वीरेंद्र प्रसाद, गोपालगंज नगर में हरेंद्र कुमार चौधरी, फुलेश्वर कानू, बरौली नगर में नौशाद आलम, मिथलेश कुमार पांचा, कटेया नगर में आनंद राय, अरविंद राय, कुचायकोट पश्चिमी में कृष्णा यादव, अरविंद मिश्र को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.