गोपालगंज : बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव में रविवार की शाम आखिरकार मैनेजर महतो के यहां श्रीराम सेना की पहल पर बिटिया की शादी धूमधाम से संपन्न हो गयी. इस परिवार को लग ही नहीं रहा था कि गरीबी से उसके घर शहनाई भी गूंजेगी. गौरतलब है
कि बतरदेह गांव के मैनेजर महतो अपनी बेटी नेहा की शादी वर्ष 2014 में ही फरुखाबाद के मैजे लाल के पुत्र से तय कर ली, लेकिन बरात को खिलाने एवं बेटी की विदाई का खर्च नहीं जुटा पाने के कारण विवाह की तिथि तय नहीं हो पा रही थी. जब इसकी जानकारी श्रीराम सेना को हुई, तो उसने शादी का खर्च उठाने का बात कहते हुए विवाह की तिथि निर्धारित करायी.