महिलाओं ने अपना काम कर दिया, अब विधायक की बारीशहर को स्मार्ट सिटी बनाने की है विधायक से उम्मीद योजनाबद्ध तरीके से हो शहर का संपूर्ण विकासविधायक से बढ़ी आधी आबादी को उम्मीदविधानसभा चुनाव में महिलाओं ने जिस उम्मीद के साथ वोट किया आज परिणाम उनकी उम्मीद के अनुरूप आया है. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने नये विधायक से ढेर सारी उम्मीदें पाल रखी हैं. महिलाओं का सपना है कि उनका शहर भी स्मार्ट सिटी बने. इसके लिए विधायक को पहल करनी होगी. महिलाओं से प्रभात खबर टीम ने उनकी उम्मीदों को जानने का प्रयास किया. प्रस्तुत है उनसे बातचीत पर आधारित यह रिपोर्ट. संवाददाता, गोपालगंजबिहार को तीन मुख्यमंत्री देनेवाला गोपालगंज शहर आज भी पिछड़ा हुआ है. आज तक किसी विधायक ने शहर को विकसित करने के प्रति ध्यान नहीं दिया. आज जब चुनाव परिणाम आया, तो शहर की महिलाओं ने खुल कर अपने हक की बात कही. बेटियों को पढ़ने के लिए स्नातकोत्तर, हाइ एजुकेशन के लिए कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान की जरूरत बतायी, तो शहर में महिला पार्क, चिल्ड्रेंस पार्क, महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विधायक को प्रयास करना होगा. गोपालगंज की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ और सुखाड़ है. इसके लिए विधायक को तत्पर होना होगा. यह चुनाव परिणाम स्पष्ट कर रहा है कि अब जाति-पांती नहीं विकास करनेवाले की जरूरत है. पांच साल में विकास की उम्मीद अपने विधायक में महिलाओं ने जतायी है. क्या कहती हैं महिलाएंफोटो न. 1विधायक लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग हो. बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक और महिलाओं का सम्मान करनेवाला हो. इसी उम्मीद से क्षेत्र की जनता ने अपना विधायक चुना है. एलेरा नंदी – फोटो न. 2शिक्षा-चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में विकास करनेवाला विधायक सभी लोगों की अपनी चाह होती है. इसी उम्मीद से क्षेत्र की जनता अपने विधायक को चुनती है, ताकि विधायक जनता के हितों का ख्याल रखे. संगीता शर्मा – फोटो न. 3समाज में सद्भावना कायम करनेवाला ही सफल विधायक माना जाता है. ऊंच-नीच का भेद मिटा कर समाज का समुचित विकास करना चाहिए. सबका विकास सबका साथ देनेवाले को इस बार जनता ने विधायक चुना है.सबिया शमीम- फोटो न. 4बेरोजगारों को रोजगार, बीमारों को दवाई, बच्चों को पढ़ाई और बेसहारों को सहारा को प्राथमिकता देनेवाला विधायक लोगों की इच्छा है. वैसे विधायक का चयन इस बार जनता ने अपने वोट से किया है.प्रमिला शर्मा , शिक्षिका – फोटो न. 5बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और नारी का सम्मान करनेवाला विधायक ही समाज में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है. विधायक को पूर्ण रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए.आकांक्षा केजरीवाल- गरीबों की दुख-दर्द को समझें विधायकगोपालगंज. गरीबों के दुख-दर्द को विधायक को समझना होगा. यह जनादेश इसलिए मिला है कि वे अपने जनप्रतिनिधि को सुख-दुख में साथ खड़ा देखना चाहता है. इस बार का चुनाव परिणाम अन्य चुनावों से अलग है. इस परिणाम पर विधायक को गौर करना होगा कि अगले पांच साल में किसी तरह की चूक हुई, तो जनता हिसाब लेने के लिए तैयार है. आज शहर से लेकर गांवों को विकास की जरूरत है. गोपालगंज शहर में नाला नहीं है. सड़क पर पानी बहता है. नाले का पानी जगह-जगह जमा रहता है. गोपालगंज ने बिहार के तीन मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर, लालू प्रसाद व राबड़ी देवी को बनाया. आज तक गोपालगंज में विकास की किरण नहीं पहुंच सकी. जिले की जनता ने एक बार फिर अपना जनादेश दिया है. बिहार में लालू प्रसाद के नेतृत्व में महागंठबंधन की सरकार बन रही है. एक बार फिर जनता ने नीतीश कुमार पर भरोसा किया है. शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाये रखने के साथ-साथ सबको न्याय के साथ जीवन व्यतीत करने का हक दिलानेवाला विधायक खरा उतरे, ताकि सभी लोग ठीक से जीवन यापन कर सके. बिंदा सिंह – फोटो न. 6नये जनप्रतिनिधि से हम ये उम्मीद करते हैं कि वे विधानसभा क्षेत्र एवं राज्य के हितों के अलावा पूरे देश के परिपेक्ष में सोचे और काम करे. खास कर शिक्षा एवं चरित्र निर्माण संबंधित कार्य करे, जिसमें विश्वबंधुत्व की भावना उत्पन्न हो सके. परमात्मा सिंह- फोटो न. 7शिक्षा, सड़क और बिजली के क्षेत्र में समुचित विकास की उम्मीदें जनता अपने विधायक से लगाये रहती है. जनता की उम्मीद पर खरा उतरनेवाला विधायक ही समाज में सम्मान का पात्र बना रहता है. हेमंत पाठक – फोटो न. 8जनसमस्याओं को अपनी समस्या मान कर उसके निराकरण को लेकर सजग रहनेवाला विधायक ही समाज का विकास करते हुए सही दिशा में ले जाने की पहल करता है. हमें अपने विधायक से काफी उम्मीदें हैं. राजेश शर्मा- फोटो न. 9शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने पर विधायक को खरा उतरना होगा. जनता ने उम्मीद के साथ इस बार अपना विधायक चुना है. विधायक को विकास की रफ्तार बढ़ाने का काम करना होगा.रत्नेश सिंह – 10
BREAKING NEWS
महिलाओं ने अपना काम कर दिया, अब विधायक की बारी
महिलाओं ने अपना काम कर दिया, अब विधायक की बारीशहर को स्मार्ट सिटी बनाने की है विधायक से उम्मीद योजनाबद्ध तरीके से हो शहर का संपूर्ण विकासविधायक से बढ़ी आधी आबादी को उम्मीदविधानसभा चुनाव में महिलाओं ने जिस उम्मीद के साथ वोट किया आज परिणाम उनकी उम्मीद के अनुरूप आया है. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement