शॉर्ट नाम से नहीं मिलेगा रेल टिकटकालाबजारी रोकने के लिए इ-टिकट को आधार कार्ड से जोड़ने की योजना पायलट प्रोजेक्ट : आरक्षण फाॅर्म भरते समय यात्री का लिखना होगा पूरा नाम संवाददाता, गोपालगंजरेलवे के रिजर्वेशन फाॅर्म या इ-टिकट पर शॉर्ट नाम डालने पर टिकट नहीं बनेगा. पूरा नाम लिखने के बाद ही टिकट मिलेगा. पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद जनवरी से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी. रेलवे प्रशासन टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इ-टिकट एजेंसी के अलावा अन्य लोगों को टिकट लेने के लिए पर्सनल आइडी बनाना पड़ता है. उसके आधार पर टिकट मिलता है. कालाबजारी रोकने के लिए रेलवे इ-टिकट को आधार कार्ड से जोड़ने की योजना बना रही है. वर्तमान में टिकट की कालाबाजारी करनेवाले शॉर्ट नाम से टिकट बनवाते हैं. उदाहरण के लिए एके सिंह गुप्ता, एसके पांडेय जैसे नाम कॉमन होते हैं. इस तरह के नाम वाले यात्री को ये टिकट बेच दिये जाते हैं. टीइटी के मांगने पर यात्री पूरा नाम वाला पहचानपत्र दिखा देता है. टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए रेलवे प्रशासन शॉर्ट नाम के स्थान पर पूरे नाम की व्यवस्था करनेवाला है. फाॅर्म पर पूरा नाम लिखा होगा, तभी यात्री को आरक्षण टिकट मिल पायेगा. रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे में यह व्यवस्था शुरू की है. क्या कहते हैं अधिकारीशॉर्ट के स्थान पर पूरा नाम लिखनेवालों को टिकट मिलेगा. इस पर अध्ययन किया जा रहा है. सफलता मिलने के बाद ही व्यवस्था जनवरी से देश भर में लागू की जायेगी. संजय कुमार बैठा, पीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर
BREAKING NEWS
शॉर्ट नाम से नहीं मिलेगा रेल टिकट
शॉर्ट नाम से नहीं मिलेगा रेल टिकटकालाबजारी रोकने के लिए इ-टिकट को आधार कार्ड से जोड़ने की योजना पायलट प्रोजेक्ट : आरक्षण फाॅर्म भरते समय यात्री का लिखना होगा पूरा नाम संवाददाता, गोपालगंजरेलवे के रिजर्वेशन फाॅर्म या इ-टिकट पर शॉर्ट नाम डालने पर टिकट नहीं बनेगा. पूरा नाम लिखने के बाद ही टिकट मिलेगा. पायलट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement