19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुस्त पड़ा लोक सेवाओं के अधिकार का काम

सुस्त पड़ा लोक सेवाओं के अधिकार का काम समय सीमा में नहीं हुआ आवेदनों का निष्पादनबढ़ती गयी लंबित आवेदनों की संख्याप्रमाण पत्रों के लिए आवेदक भी करते रहे कार्यालय का परिक्रमा संवाददाता, गोपालगंज विधानसभा चुनाव के कारण लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न कार्यालयों में होनेवाला काम सुस्त पड़ गया था. अधिसूचना जारी […]

सुस्त पड़ा लोक सेवाओं के अधिकार का काम समय सीमा में नहीं हुआ आवेदनों का निष्पादनबढ़ती गयी लंबित आवेदनों की संख्याप्रमाण पत्रों के लिए आवेदक भी करते रहे कार्यालय का परिक्रमा संवाददाता, गोपालगंज विधानसभा चुनाव के कारण लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न कार्यालयों में होनेवाला काम सुस्त पड़ गया था. अधिसूचना जारी होने के साथ ही कर्मी से लेकर अधिकारी तक का ध्यान चुनाव की ओर लग गया था. धीरे-धीरे आरटीपीएस काउंटरों पर आवेदनों की संख्या भी बढ़ती गयी. वहीं, लंबित मामलों के निष्पादन की रफ्तार सुस्त पड़ती गयी. पिछले दो माह से जिले के सभी प्रखंड, अंचल, शिक्षा, परिवहन, पुलिस अधीक्षक के कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में आरटीपीएस का काम सुस्त पड़ गया था. चुनाव के एक सप्ताह पूर्व से ही आरटीपीएस काउंटरों पर काम ठप हो गया था. इसके कारण लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ गयी. इसको लेकर आवेदक कार्यालयों की परिक्रमा करने लगे, ताकि किसी भी तरह से उनका प्रमाणपत्र मिल जाये, लेकिन चुनाव होने के कारण आरटीपीएस काउंटरों से आवेदकों को प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा था. अब भी लगभग 3 हजार से अधिक आवेदन आरटीपीएस काउंटरों में लंबित पड़े हुए हैं. सबसे अधिक मामले जाति प्रमाणपत्र के हैं. वहीं, दाखिल खारिज, निवास व आय के मामले भी लंबित हैं. इसको लेकर आवेदक काफी परेशान हैं. एक नजर में लंबित आवेदनों के आंकड़ेप्रखंड संख्याबैकुंठपुर 567बरौली 113गोपालगंज 1333कुचायकोट 448मांझा 24 सिधवलिया 14थावे 162भोरे 37विजयीपुर 5 हथुआ 51कटेया 154 पंचदेवरी 12फुलवरिया- 49उचकागांव 54टोटल 3032क्या कहते है अधिकारी” चुनाव और मतगणना को लेकर आरटीपीएस काउंटरों पर लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ गयी है. जिसे त्वरित गति से निष्पादन किये जाने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया है ताकि आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन किया जा सके. इतना ही नहीं आवेदकों को भी असुविधा नहीं हो.कृष्ण मोहन प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें