गोपालगंज : शहर में फिर एक बार जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बुधवार को हुए शहर में जाम के कारण स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी भी घंटों जाम में फंसे रहे. यहां तक कि जाम गली-मुहल्लों की सड़कों पर भी देखी गयी. जाम हटाने के लिए सड़क पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जाम के कारण परीक्षा देनेवाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ाा.
परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की भीड़ के कारण पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया. शहर के सिनेमा रोड, जंगलिया चौक, आंबेडकर चौक, पुरानी चौक, चंद्रगोखुल रोड, श्याम सिनेमा रोड सहित अन्य पथों पर भी भारी जाम देखने को मिला. जाम में फंसे रहने के कारण डीएवी पब्लिक स्कूल थावे, बिहार विकास विद्यालय, सेट जोसेफ स्कूल की बसें बच्चों को लेकर डेढ़ घंटे फंसी रहीं.
बाद में नगर थाने के सब इंस्पेक्टर बीके सिंह पहुंचे और दिन के दो बजे किसी तरह जाम को हटवाने में सफलता पायी. ट्रैफिक पुलिस के जवान नजर नहीं आया.